गड्ढों से परेशान लोगों ने गड्ढे के बीच मनपा आयुक्त की तस्वीर लगाकर जताया विरोध

सूरत। मानसून शुरू होने के बाद से शहरवासी खस्ताहाल सड़कों से परेशान है। शहर की अधिकतर सड़कें खस्ताहाल हो चुकी है। शनिवार को शहर के योगी चौक क्षेत्र में परेशान लोगों ने सड़कों पर बने गड्ढे में मनपा आयुक्त शालिनी अग्रवाल की तस्वीर लगा कर विरोध जताया। तस्वीर के साथ लोगों ने लिखा है कि इन गड्ढों के लिए मैं जिम्मेदार हूं। यानी मनपा आयुक्त को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया गया है।

शहर में खस्ताहाल सड़कों को लेकर मनपा प्रशासन के साथ ही सत्तापक्ष लगातार घिर रहा है। इसके बावजूद मनपा प्रशासन सिर्फ सड़के रिपेयर करने के दावे ही कर रहा है, जबकि जमीनी हकीकत कुछ ओर ही नजर आ रही है। आज भी शहर की सड़कों पर गड्ढों का राज देखने को मिल रहा है। जगह जगह बने गड्ढों से वाहन चालक ना सिर्फ परेशान है, बल्कि हादसों का शिकार भी हो रहे हैं। इस बीच शनिवार को योगी चौक क्षेत्र में आक्रोशित लोगों ने सड़क पर बने गड्ढे के बीच मनपा आयुक्त शालिनी अग्रवाल की तस्वीर लगा दी। साथ ही उस पर लिखा कि “इन गड्ढों के लिए मैं जिम्मेदार हूं” । गौरतलब है कि खस्ताहाल सड़कों से लोग बेहद परेशान नजर आ रहे हैं। विपक्षी दलों के साथ सत्तापक्ष के पार्षद और विधायक भी इसे लेकर विरोध जाता चुके है। इसके बावजूद हालात में कोई बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है।

Municipal CommissionerMunicipal Commissioner Shalini AgarwalsuratYogi Chowk