हंसलपुर (गुजरात) 26 अगस्त 2025 ! प्रधानमंत्री ने आज गुजरात के हंसलपुर में ई विटारा (E Vitara ) के इलेक्ट्रिक व्हीकल को एक्सपोर्ट के लिए झंडी दिखायी। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा, “मेक इन इंडिया की इस यात्रा में एक नया अध्याय जुड़ रहा है। मेक इन इंडिया वर्ल्ड हमारे उसे लक्ष्य की तरफ एक बड़ी छलांग है। आज से भारत में बने इलेक्टिव व्हीकल 100 देश को एक्सपोर्ट किए जायेंगे।” पीएम मोदी ने कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अब विदेशों में चलने वाली इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर भी मेड इन इंडिया लिखा होगा ।
प्रधानमंत्री मोदी ने आज पर इस बात पर संतोष जाहिर किया कि भारत की मेक इन इंडिया में आज एक नया अध्याय जुड़ रहा है। क्योंकि भारत को डेमोग्राफिक एडवांटेज है, भारत के पास अटूट कार्य क्षमता है। जापान की सुजुकी कंपनी भारत में मैन्युफैक्चरिंग कर रही है और जो गाड़ियाँ बन रही हैं, वही वापस जापान को एक्सपोर्ट की जा रही हैं। इस तरह से एक तरह से मारुति सुजुकी कंपनी मेक इन इंडिया की ब्रांड एंबेसडर बन चुकी है।
प्रधानमंत्री ने कहा है कि निवेश चाहे किसी भी देश का, किसी भी मुद्रा में हो लेकिन उत्पादन भारत में ही हो। उत्पादन में पसीना मेरे देशवासियों का होगा। जो प्रोडक्शन होगा उसमें महक मेरे देश की मिट्टी की होगी।
आज पूरी दुनिया भारत की ओर देख रही है ऐसे समय में कोई भी राज्य पीछे नहीं रहना चाहिए। हर राज्य को इस अवसर का लाभ उठाना चाहिए। भारत आने वाले निवेशकों को इतना कन्फ्यूजन होना चाहिए वह सोचे कि कि इस राज्य में जाऊँ या उसे राज्य में। प्रधानमंत्री ने सभी राज्यों को निमंत्रण देते हुए कहा कि आइए, रिफॉर्म की स्पर्धा करें। प्रो-डेवलपमेंट पॉलिसी की स्पर्धा करें और गुड गवर्नेंस की स्पर्धा करें। गर्व से स्वदेशी की ओर बढ़ चलें। आपका साथ मिले तो हम 2047 तक विकसित भारत बना कर रहेंगे।
मारुति विटारा के 49 kWh बैट्री पैक वाले बेस मॉडल की कीमत 20 लाख रुपए( एक्स शोरूम) रखी जा सकती है वहीँ हाई पावर वाली मोटर के साथ 61 kWh बैट्री पैक वाले मॉडल की कीमत 25 लाख रुपए संभावित है। इसके अतिरिक्त ऑल व्हील ड्राइव (AWD ) की कीमत 30 लाख रुपए ( एक्स शोरूम) तय की जा सकती है। भारतीय बाजार में ई-विटारा इलेक्ट्रिक SUV का मुकाबला MG ZS EV, टाटा CURV EV, हुंडई क्रेटा EV तथा महिंद्रा be6 से रहेगा।
इस कार में 49kwh और 61k व के दो बैट्री पैक ऑप्शन मिलेंगे। कंपनी का दावा है कि कार एक बार फुल चार्ज करने पर 500 किलोमीटर से ज्यादा चलेगी। इलेक्ट्रिक SUV का प्रोडक्शन फरवरी 2025 से सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड के प्लांट में हो चुका है।