पुलिस की ड्राइव: तीन घंटे में 150 से अधिक पान और चाय की दुकानों पर जांच
सूरत. शहर में कानून-व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने और शहर को नशा मुक्त बनाने के लिए शहर पुलिस की ओर से समय-समय पर विशेष ड्राइव का आयोजन किया जाता है। रविवार रात जोन-5 के अंतर्गत के थाना क्षेत्रों में पुलिस ने जांच अभियान चलाया। पुलिस ने तीन घंटे के दौरान 150 से अधिक पान और चाय की दुकानों पर जांच करते हुए कुल 361 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की।
पुलिस ने बताया कि अला अधिकारियों के निर्देश पर जोन-5 के अंतर्गत आने वाले उत्राण, अमरोली, रांदेर, जहांगीरपुरा, अडाजण और पाल थाना क्षेत्र में पुलिस की अलग-अलग टीमें बनाकर शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक चाय और पान की दुकानों पर जांच की। तीन घंटे के जांच अभियान के दौरान पुलिस ने 150 से अधिक चाय और पान की दुकानों पर जांच की और कानून के उल्लंघन को लेकर कार्रवाई की। पुलिस ने बताया कि जांच अभियान के दौरान बगैर नंबर प्लेट या स्टाइल में नंबर लिखे 63 वाहनों के मालिकों के खिलाफ एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। कार के काले कांच को लेकर 63 वाहनों का चालान बनाकर 32,500 रुपए जुर्माना वसूला। 17 जने नशे की हालत में पकड़े जाने पर उनके खिलाफ प्रोहीबिशन एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। 22 जनों के पास से हथियार बरामद हुए तो 28 जने तेज रफ्तार से वाहन चलाते हुए पकड़े गए। तीन जगह अवैध तरीके से स्मोकिंग जोन चल रहे थे तो 17 जगह पर हुक्का और ई-सिगारेट के लिए फॉइल पेपर मुहैया कराए जा रहे थे। इन पान की दुकानों के संचालकों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए। आपराधिक इतिहास वाले 34 लोग भी पुलिस के हत्थे चढे तो दो जने तड़ीपार का उल्लंघन करते हुए पकड़े गए। कुल मिलाकर 361 लोगों के खिलाफ पुलिस ने अलग-अलग धाराओं के तहत कार्रवाई की।