पीएम के कॉन्वे रिहर्सल में पुलिस अधिकारी ने दिखाई बर्बरता, कंट्रोल रूम में तबादला

सूरत. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार से दो दिन के लिए दक्षिण गुजरात के दौरे पर है। इस दौरान कॉनवे रिहर्सल के दौरान के बच्चे से बर्बरता पूर्वक व्यवहार का एक पुलिस अधिकारी का वीडियो सामने आया है। वीडियो सामने आने के बाद इस पुलिस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई के तहत उनका तबादला कंट्रोल रूम में कर दिया गया।

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले गुरुवार शाम प्रशासन की ओर से कॉन्वे के रिहर्सल किया जा रहा था। इस दौरान लिंबायत के रतन चौक क्षेत्र में एक 17 साल का किशोर साइकिल लेकर सड़क पर निकल पड़ा। जिससे गुस्साए पुलिस अधिकारी ने बच्चे की जमकर पिटाई की। इस पिटाई का वीडियो किसी ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया। मामला डीसीपी तक पहुंचने पर उन्होंने भी इस घटना को गंभीरता से लिया और कार्रवाई करते हुए इस अधिकारी को ड्यूटी से हटाकर कंट्रोल रूम में तबादला कर दिया।

Control RoomConway RehearsalLimbayatPrime Minister Narendra ModisuratViral video