ब्रांडेड कंपनी के लोगो की नकल कर चल रहे मिनरल वाटर के धंधे पर पुलिस का छापा
क्लियर वाटर ब्रांड की नकल कर मिनरल वाटर के नाम से बेचा जा रहा था पानी
सूरत। शहर में नामी ब्रांड की नकल कर डुप्लीकेट माल बनाकर बेचने के कई मामले सामने आ चुके हैं। अब मिनरल वाटर का उत्पादन करने वाली एक नामी ब्रांड के लोगो की नकल कर पानी का धंधा करने का मामला सामने आया है। कंपनी के अधिकारी व पुलिस ने छापा मार इस नकलची के धंधे का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने नकल कर रहे प्लांट के संचालक के खिलाफ कॉपी राइट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
पुलिस के मुताबिक अमरेली के लाठी तहसील के मूल निवासी और यहां उत्राण में रहने वाले जयकुमार अरविंदभाई एनर्जी बेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड में सेल्स मैनेजर हैं। हजीरा स्थित यह कंपनी पानी का कारोबार करती है। जय कुमार जानकारी मिली थी कि वराछा में भाजीवाला इंडस्ट्रीज के व्यापारी ब्रिजेशकुमार देवेन्द्रकुमार भाजीवाला एनर्जी बेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड के नाम से क्लियर वॉटर के लोगो का उपयोग करके डुप्लिकेट पानी की बोतलें बना रहा है और बेच रहा है। जयकुमार ने पुलिस के साथ जांच की और एनर्जी बेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड के लोगो के साथ सिटी क्लियर के लोगो वाली पानी की बोतलें जब्त कीं। पुलिस ने पानी की बोतलें, लोगो समेत अन्य सामान मिलाकर 11.38 लाख का माल जब्त किया गया।
एनर्जी बेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ नयन शाह ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति या संगठन उनके लोगो का इस तरह से इस्तेमाल करता है, तो कंपनी कभी- कभी कानूनी लड़ाई लड़ने से भी पीछे नहीं हटेगी। वराछा स्थित प्लांट में मैनेजर ब्रिजेशकुमार भजीवाला द्वारा क्लियर वाटर की जगह सिटी वाटर नाम देकर लोगो का इस्तेमाल करने की शिकायत वराछा पुलिस को दी गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू की है।