माता पिता से बिछड़ने साढ़े चार साल के बच्चे का पुलिस ने करवाया मिलन

माता पिता से बिछड़ने साढ़े चार साल के बच्चे का पुलिस ने करवाया मिलन

सूरत. माता पिता से बिछड़े चार साल के बच्चे का महिधरपुरा पुलिस ने बच्चे के माता पिता को ढूंढ कर उनका मिलन करवाया। इसमें गूगल मैप के जरिए पुलिस ने बच्चे को उसका घर दिखाया और बाद में उसके पिता का पता लगाया।

महिधरपुरा पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार के एक गोल्डन प्वाइंट से पास एक बच्चे को राहगीर ने घूमते हुए देखा। वह उसे लेकर महिधरपुरा थाने पहुंचा। पुलिस ने बच्चे से उसका नाम पूछा तो उसने अपना नाम और माता पिता का नाम बताया। पता पूछने पर उसने वेड दरवाजा क्षेत्र बताया। जिस पर पुलिस ने गूगल मैप के जरिए बच्चे को उसके घर के आसपास का इलाका बताया तो बच्चे ने पहचान लिया। इसके बाद पुलिस ने गूगल से ही एक स्थानीय दुकानदार का नंबर लिया और उससे बात चीत कर बच्चे के पिता तक पहुंचने में पुलिस कामयाब रही। पुलिस ने बच्चे के पिता को थाने बुलाया और जरूरी कानूनी प्रक्रिया पूरी कर बच्चे को पिता को सौंप दिया।

Four-year-old child separated from parentsMahidharpura PolicesuratSurat city police