सामान्य सभा में श्रद्धांजलि पर राजनीति : मेयर ने पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह के दु:खद निधन पर शोक प्रस्ताव बैठकर पढ़ा

सूरत। सूरत महानगरपालिका की आज मासिक सामान्य सभा में विपक्षी नेता ने महापौर से भारत के पूर्व प्रधान मंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर बैठक में शोक प्रस्ताव प्रस्तुत करने का अनुरोध किया, लेकिन महापौर ने दुःख व्यक्त करने का अवसर नहीं दिया। जब वह खुद भी खड़े होकर शोक संवेदनाएं पढ़ने की बजाय बैठे-बैठे ही पढ़ डालीं।
आज सूरत महानगर पालिका में आयोजित सामान्य सभा में पूर्व डॉ. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद शोक प्रस्ताव पढ़ने के बाद सभा स्थगित कर दी गई। प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने जो किया उसे देश कभी नहीं भूल सकता। एक अर्थशास्त्री के रूप में उन्होंने देश के आर्थिक विकास में बहुत बड़ा योगदान दिया। जिससे आज वैश्विक स्तर पर भारत की अलग छवि बन सकी है। हालांकि, इस मुद्दे पर आज सामान्य सभा में राजनीति देखने को मिली। मेयर ने बैठे-बैठे ही शोक प्रस्ताव पढ़ा, लेकिन अफसोस कि विपक्ष को बोलने का मौका नहीं दिया।

– भगवान महापौर को सद्बुद्धि दें

नेता प्रतिपक्ष पायल साकरिया ने कहा कि आज की सामान्य सभा से पहले दिवंगत डॉ. मनमोहन सिंह के 92 वर्ष की उम्र में हुए दुखद निधन पर गहरा दुख व्यक्त करने और अध्यक्ष के रूप में सदस्यों को श्रद्धांजलि देने का अवसर नहीं देने मेयर ने सभा की गरिमा को ठेस पहुंचायी है। दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह किसी पार्टी के नहीं, बल्कि पूरे भारत के प्रधानमंत्री थे, ऐसा मेयर को सभा अध्यक्ष के तौर पर समझना चाहिए। मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि वह मेयर को सद्बुद्धि दें और भविष्य में बिना किसी दलगत भेदभाव के पद की गरिमा बनाए रखें।

– सामान्य सभा में विवाह के कार्ड बांटे गए

आज की सामान्य सभा में मेयर शोक प्रस्ताव पढ़ रहे थे, लेकिन दूसरी ओर सत्ता पक्ष के पार्षद ऐसा व्यवहार करते दिखे जैसे उनके मन में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के लिए कोई सम्मान ही नहीं है। सभा में शादी के कार्ड बांटते नजर आई। सभा में इस तरह की हरकत वाकई बेहद अशोभनीय लग रही थी।

former PM Dr. Manmohan SinghsuratSurat Municipal Corporation