डाक विभाग द्वारा 25 अगस्त से अमेरिका के लिए सभी तरह के डाक सामानों की बुकिंग निलंबित !

नई दिल्ली 23 अगस्त 2025 ! आज डाक विभाग ने एक प्रेस नोट जारी करके सूचना दी कि भारतीय डाक विभाग 25 अगस्त से अमेरिका के लिए सभी तरह के डाक सामानों की बुकिंग निलंबित करने जा रही है। फिलहाल यह फैसला अस्थायी रूप से लागू होगा। ऐसा अमेरिकी सीमा शुल्क नियमों में बदलावों का हवाला देते हुए किया गया है, जो इस महीने के अंत में लागू होंगे। अमेरिका ने भी भारत के लिए ड्यूटी फ्री छूट खत्म कर रखी है।

डाक विभाग ने कहा 29 अगस्त से अमेरिका जाने वाले सभी अंतर्राष्ट्रीय डाक सामानों पर देश-विदेशी इंटरनेशनल इमरजेंसी इकोनामिक पावर एक्ट IEEPE  शुल्क के ढाँचे ( teriff structure) के अनुसार कस्टम ड्यूटी देनी होगी। चाहे उनकी कीमत कितनी भी हो। लेकिन $100 यानी करीब रु 8700 तक की कीमत वाले गिफ्ट आइटम्स को ड्यूटी से छूट जारी रहेगी।

इस विषय में यह भी जान लें कि यह फैसला अमेरिकी प्रशासन के द्वारा 30 जुलाई को जारी किये गये कार्यकारी आदेश के बाद दिया गया है जिसमें $800 यानी करीब 70000 रुपए तक की कीमत वाले सामान पर दी जाने वाली ड्यूटी फ्री छूट को खत्म कर दिया गया था।

अमेरिका में डाक सेवा का बंद होना उस समय हो रहा है जब भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक तनाव काफी बढ़ा हुआ है। आप जानते हैं कि हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड अपने भारत पर 25% टैरिफ लगाया है वहीं रूस से तेल खरीदने की वजह से 25% अतिरिक्त शुल्क भी प्रस्तावित कर दिया है। इस कारण भारत का टोटल टैरिफ इस माह की 27 तारीख से दुगुना होकर 50 % हो जाएगा।

IndiaPostsSuspensionTariffUSA