प्रथम गो रक्षक वीर तेजाजी महाराज के बलिदान दिवस पर निकली शोभायात्रा

सूरत। प्रथम गो रक्षक श्री वीर तेजाजी महाराज के बलिदान दिवस के उपलक्ष में रविवार को तेजा दशमी पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। गुजरात सरकार के गुजरात युवा बोर्ड के सदस्य नरेंद्र भाई चौधरी द्वारा आज शोभा यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा की शुरुआत विनायक हाइट्स के सामने एसएमसी गार्डन से हुई और महाराणा प्रताप चौक वीर तेजाजी गार्डन होते हुए पर्वत पटिया स्थित राजस्थान जाट समाज चेरीटेबल ट्रस्ट समाज भवन पर पहुंची। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में राष्ट्र प्रेमी भाइयों और बहनों ने हिस्सा लिया।

Maharana Pratap Chowksacrifice dayVeer Tejaji Maharaj