राहुल द्रविड़ का राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच पद से इस्तीफा !

नयी दिल्ली, 30 अगस्त ! इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 के आरम्भ होने से पूर्व एक बड़े घटनाक्रम में, राहुल द्रविड़ ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के मुख्य कोच पद से इस्तीफा दे दिया है। फ्रेंचाइज़ी ने आज, शनिवार को यह घोषणा की। राजस्थान रॉयल्स ने यह भी बताया कि द्रविड़ को सेट-अप में एक बड़ी भूमिका की भी पेशकश की गयी थी, लेकिन उन्होंने उसे स्वीकार नहीं किया।

इस समय राजस्थान रॉयल्स अपनी कोर टीम बनाने के प्रयत्नों में जूझता नज़र आ रहा है। उसके कई स्थापित खिलाड़ी उसका साथ छोड़ चुके हैं। आईपीएल 2025 में जोस बटलर, आर. अश्विन, चहल जैसे खिलाड़ी इस फ्रेंचाइजी के साथ नहीं रहे और जिसकी वजह से उनको 2025 आईपीएल में 9वें नंबर पर संतोष करना पड़ा। अभी कप्तान संजू सेमसन के भी जाने की बात सुनी जा रही है।

हालाँकि  RR  के साथ द्रविड़ का अनुबंध कई वर्षों कि लिए था , इसके बावजूद भी उन्होंने यह कदम उठाया। इसके लिए उन्होंने कोई कारण  नहीं बताया किन्तु प्रतीत होता है कि यह आईपीएल 2025 में RR के निराशाजनक अभियान के बाद एक व्यापक संरचनात्मक समीक्षा का हिस्सा है, जिसमें RR  अंकतालिका में नौवें स्थान पर रहा, उनका यह प्रदर्शन 2021 के बाद से सबसे खराब प्रदर्शन था, जब टीम ने 14 मैचों में केवल चार जीत दर्ज कीं। आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए 46 मैच खेलने वाले द्रविड़ पिछले साल टीम के हेड कोच बने थे।

ईएसपीएन क्रिक इन्फो के अनुसार फ्रेंचाइज़ी ने अपने बयान में कहा “मुख्य कोच राहुल द्रविड़ आईपीएल 2026 से पहले फ्रेंचाइज़ी के साथ अपना कार्यकाल समाप्त करेंगे। ”

बयान में यह भी कहा गया—”राहुल कई वर्षों से रॉयल्स की यात्रा का केंद्रीय हिस्सा रहे हैं। उनके नेतृत्व ने खिलाड़ियों की एक पूरी पीढ़ी को प्रभावित किया है और टीम के भीतर मजबूत मूल्यों को स्थापित किया है और फ्रैंचाइज़ी की संस्कृति पर अमिट छाप छोड़ी है। फ्रैंचाइज़ी की संरचनात्मक समीक्षा के हिस्से के रूप में राहुल को एक व्यापक भूमिका की पेशकश की गयी थी, लेकिन उन्होंने इसे स्वीकार नहीं किया। राजस्थान रॉयल्स, इसके खिलाड़ी और दुनिया भर के लाखों प्रशंसक राहुल को फ्रैंचाइज़ी के प्रति उनकी उल्लेखनीय सेवा के लिए हार्दिक धन्यवाद देते हैं।”

 

द्रविड़ ने राजस्थान रॉयल्स की नीलामी रणनीति और खिलाड़ियों को बनाए रखने की योजना बनाने में अहम भूमिका निभायी थी, जो आईपीएल के नये तीन वर्षीय चक्र से पहले हुई। फ्रैंचाइज़ी ने संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग और शिमरॉन हेटमायर को रिटेन किया, ताकि एक मजबूत कोर टीम तैयार की जा सके।

हालाँकि, सीज़न अच्छी तरह से आगे नहीं बढ़ पाया। प्रमुख खिलाड़ियों की चोटों और करीबी मैचों को फिनिश न कर पाने की वजह से टीम को नुकसान उठाना पड़ा। युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा की झलकियों के बावजूद, यह महंगा साबित हुआ।

द्रविड़ ने 2011 में राजस्थान रॉयल्स से खिलाड़ी के रूप में जुड़े थे और  2012 और 2013 में टीम की कप्तानी की। बाद में 2014 और 2015 में वे टीम डायरेक्टर और मेंटर बने। उन्होंने RR की उस सोच को मजबूत किया जिसमें युवा भारतीय प्रतिभाओं को मौका दिया जाता रहा।

अब द्रविड़ के हटने के बाद राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बाद, आईपीएल 2026 से पहले कोच रहित दूसरी टीम बन गयी है। इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने भी अपने कोच चंद्रकांत पंडित से अलग होने का फैसला लिया था, जबकि उन्होंने 2024 में KKR को 10 साल बाद खिताब जिताया था।

इधर लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) भी अपने सपोर्ट स्टाफ में बदलाव कर रहे हैं और हाल ही में उन्होंने बी. अरुण को अपना गेंदबाजी सलाहकार नियुक्त किया है।

फिलहाल, राजस्थान रॉयल्स के पास कुमार संगकारा क्रिकेट निदेशक के तौर पर हैं। विक्रम राठौर बल्लेबाजी कोच हैं और शेन बॉन्ड गेंदबाजी विभाग संभाल रहे हैं।

राजस्थान रॉयल्स, जिन्होंने 2008 में पहला आईपीएल खिताब जीता था, उसके बाद से निरंतरता की कमी से जूझ रहे हैं। हाल के वर्षों में उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन 2022 में आया था , जिसमें वे उपविजेता बने। 2022 आईपीएल के फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने उन्हें हरा कर ख़िताब जीता था।

Head CoachRahul DravidResignationRR