विश्व विजेता बेटियों को रेलवे का बड़ा तोहफा !

रेल मंत्रालय ने भारतीय महिला क्रिकेटरों स्नेह राणा, प्रतिका रावल और रेणुका सिंह ठाकुर को उनकी शानदार उपलब्धियों के सम्मान में OSD (स्पोर्ट्स) के रूप में विशेष (आउट-ऑफ-टर्न) पदोन्नति देने की मंजूरी दी है।

नई दिल्ली , 1 दिसंबर 2025 ! रेल मंत्रालय ने भारतीय महिला क्रिकेटरों स्नेह राणा, प्रतिका रावल और रेणुका सिंह ठाकुर को उनकी शानदार उपलब्धियों के सम्मान में OSD (स्पोर्ट्स) के रूप में विशेष (आउट-ऑफ-टर्न) पदोन्नति देने की मंजूरी दी है।

यह सम्मान उन्हें आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 में भारत की जीत में उत्कृष्ट योगदान के कारण प्रदान किया गया है। रेल मंत्रालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, इन तीनों खिलाड़ियों को ग्रुप ‘बी’  गजेटेड अधिकारी के वेतनमान और लाभ दिए जाएँगे , जो 7वें वेतन आयोग के लेवल-8 के तहत आते हैं।

रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (RSPB) की इस पहल का उद्देश्य न केवल इन खिलाड़ियों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करना है, बल्कि उन्हें प्रशासनिक जिम्मेदारियों से भी जोड़ना है।

इससे पहले नवंबर में, इन तीनों खिलाड़ियों को रेल भवन में केंद्रीय रेलवे अधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया था। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नवंबर में रेल भवन में इन तीनों खिलाड़ियों को सम्मानित किया था।

प्रतिका रावल को अब ग्रुप ‘बी’ गजेटेड अधिकारी (OSD–स्पोर्ट्स) के पद पर पदोन्नत किया गया है। दिल्ली की यह ओपनिंग बल्लेबाज़ भारत की विश्व कप विजेता मुहिम में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए जानी जाती हैं।

रेणुका सिंह ठाकुर को भी ग्रुप ‘बी’गजेटेड अधिकारी (OSD–स्पोर्ट्स) के पद पर पदोन्नति मिली है। दाएँ हाथ की मीडियम-फास्ट गेंदबाज़ रेणुका कई अहम मुकाबलों में अपनी सटीक गेंदबाज़ी के दम पर मैच जिताने वाली खिलाड़ी रही हैं।

स्नेह राणा को भी ग्रुप ‘बी’ गजेटेड अधिकारी (OSD–स्पोर्ट्स) के पद पर प्रोन्नत किया गया है। उत्तराखंड की यह ऑलराउंडर बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन कर टीम के लिए निर्णायक योगदान देती रही हैं।

भारतीय रेल लंबे समय से खेल प्रतिभाओं को समर्थन और प्रोत्साहन देने की परंपरा निभाती आ रही है। रेलवे की कई खिलाड़ी नियमित रूप से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करती हैं।