राजस्थान के मुख्यमंत्री ने की मुलाकात, केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से !

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। इस दौरान केन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेंद्र यादव, जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

जयपुर, 07 जनवरी 2026 ! राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की।

शर्मा ने केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री से जयपुर की उत्तरी रिंग रोड एवं जयपुर से अमृतसर तथा जामनगर कॉरिडोर के क्रियान्वयन पर गहन चर्चा की। साथ ही, राजस्थान में विभिन्न राजमार्ग परियोजनाओं की प्रगति के संबंध में भी विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान केन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेंद्र यादव, जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बैठक में भिवाड़ी में जल भराव की समस्या के समाधान पर विस्तृत चर्चा की गई। इस संबंध में बताया गया कि जल भराव की समस्या के समाधान के दृष्टिगत सी.ई.टी.पी. का निर्माण हो चुका है। वहीं, शीघ्र एसटीपी का निर्माण भी किया जाएगा।

मुख्यमंत्री शर्मा और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री श्री सी.आर. पाटिल के साथ भी उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान यमुना जल समझौते के अंतर्गत जल प्रबंधन और अग्रिम कार्य योजना, पेयजल सहित विभिन्न परियोजनाओं पर सार्थक चर्चा हुई।