राजकोट पुलिस की कार सूरत के पास हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त, एक पुलिस कर्मी की मौत
आरोपी को लेकर लौट रही थी राजकोट लोकल क्राइम ब्रांच की टीम
सूरत। राजकोट पुलिस की लोकल क्राइम ब्रांच की टीम की कार सूरत के मांगरोल के पास नेशनल हाईवे 48 पर दुर्घटना का शिकार हो गई। हादसे में एक पुलिस कर्मी की मौत हो गई जबकि तीन पुलिसकर्मी और एक आरोपी घायल हो गया। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पुलिस के मुताबिक, राजकोट लोकल क्राइम ब्रांच की टीम एक आरोपी को लेकर सूरत से राजकोट लौट रही थी, तभी नेशनल हाईवे नंबर 48 पर चार पुलिस कर्मी और एक आरोपी समेत पांच लोग सवार कार को पीछे से एक टेंपो ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही कार आगे चल रहे ट्रक से जा टकराई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की कार में सवार एक पुलिस कर्मी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य तीन पुलिस कर्मी और आरोपी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। हादसे को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।