जयपुर, 5 अक्टूबर 2025 ! सैन्य भर्ती के राजस्थान क्षेत्र के लिए वर्ष 2025-26 की तीसरी सेना भर्ती रैली का आयोजन कोटा के महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम, नयापुरा, में 29 अक्टूबर से 6 नवंबर तक किया जाएगा ।
यह भर्ती रैली राजस्थान के 18 जिलों के लिए आयोजित की जा रही है — ब्यावर, भीलवाड़ा, बूंदी, बाँसवाड़ा, बाराँ , चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, दौसा, झालावाड़, करौली, कोटा, पाली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सलूम्बर, सवाई माधोपुर, टोंक और उदयपुर।
जो उम्मीदवार कॉमन एंट्रेंस एग्जाम 2025 में शामिल हुए थे, उन में से चयनित अभ्यर्थियों को इस रैली में भाग लेने के लिए पत्र जारी कर बुलाया गया है। यह रैली अग्निवीर (जनरल ड्यूटी), अग्निवीर (तकनीकी), अग्निवीर क्लर्क/स्टोर कीपर (तकनीकी), तथा अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं और 10वीं पास) श्रेणियों के लिए आयोजित की जा रही है।
भर्ती रैली का आयोजन मुख्यालय भर्ती क्षेत्र, राजस्थान द्वारा, मुख्यालय दक्षिण पश्चिमी कमान और कोटा के सिविल प्रशासन के तत्वावधान में किया जा रहा है। यह रैली राजस्थान के उत्साही युवाओं को राष्ट्र की सेवा करने का एक अनोखा अवसर प्रदान करने जा रही है।
राजस्थान-भर्ती-क्षेत्र के मुख्यालय ने यह जोर देकर कहा है कि निष्पक्ष, पारदर्शी और पूर्णतः स्वचालित चयन प्रक्रिया से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि चयन पूरी तरह योग्यता (मेरिट) के आधार पर हो और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या अनुचित तरीके से न हो।
मुख्यालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, अभ्यर्थियों को यह सलाह दी गयी है कि वे किसी भी दलाल या अवैध तरीके अपनाने वालों के झाँसे में न आएँ। साथ ही यह भी बताया गया है कि अभ्यर्थी अपने शैक्षणिक दस्तावेज किसी सिविल प्रशिक्षण अकादमी या दलालों को न सौंपें, बल्कि केवल भर्ती स्टाफ को ही दस्तावेज तब दें जब उनसे इनकी माँग की जाए।