सूरत. पुस्तक विमोचन समिति की ओर से सार्वजनिक एजुकेशन सोसायटी के तारामती हॉल में राज्य सभा सांसद बृजलालजी की गुजराती पुस्तक ” इंडियन मुजाहिद्दीन – निशान पर गुजरात ” का विमोचन समारोह आयोजित किया गया।
सांसद और उत्तरप्रदेश के पूर्व डीजीपी व पुस्तक के लेखक श्री बृजलालजी ने कहा कि ” भारत के विकास के विरोधी कुछ लोग वर्ष 2047 तक भारत को गजवा ए हिंद , इस्लामिक इंडिया बनाना चाहते है। आम आदमी उनके इन इरादों से अनजान है। देश विरोधी लोगों की यह खतरनाक साजिश को जानने के लिए यह पुस्तक सभी ने जरूर पढ़नी चाहिए।
इस कार्यक्रम में अध्यक्ष के तौर पर सूरत के पुलिस आयुक्त अनुपमसिंह गहलोत और मुख्य अतिथि के तौर पर महापौर दक्षेश मावानी व वीर नर्मद दक्षिण गुजरात विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. चावड़ा, सार्वजनिक एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष भरत शाह, राज्यसभा सांसद श्री गोविंद भाई धोलकिया उपस्थित थे।
कार्यक्रम में श्री बृजलालजी ने उत्तरप्रदेश डीजीपी व डीजी – सिविल डिफेंस और डीजी – सीआरपीएफ के तौर पर अपने कार्यों और अनुभव साझा किए। बीते वर्षों के दौरान आतंकी संगठनों द्वारा देश के विभिन्न शहरों में किए गए बॉम्ब ब्लास्ट की उन्होंने जानकारी दी। उन्होंने कहा कि लश्करे तोयबा का इंडियन वर्जन इंडियन मुजाहिद्दीन है। इस पुस्तक में उन्होंने दिल्ली, मुंबई, जयपुर, बनारस, अहमदाबाद समेत के शहरों में किए गए बॉम्ब ब्लास्ट, आतंकी संगठनों की योजनाएं, आतंकियों को हथियार चलाने और बॉम्ब बनाने का दिए जाने वाला प्रशिक्षण, उनका टार्गेट, आतंकी संगठनों को फंडिंग के देश में व्यापारियों का अपहरण , वर्ष 2007-08 के दौरान गुजरात में रचे गए षड्यंत, अहमदाबाद – सूरत में बॉम्ब ब्लास्ट की साजिश, आतंकी तत्वों की ओर से किए गए ई मेल , भड़काऊ बयानबाजी, गुजरात पुलिस की कार्रवाई, कोर्ट में हियरिंग, आतंकियों को हुई सजाओ की विस्तृत जानकारी दी गई है।
पुलिस आयुक्त अनुपमसिंह गहलोत ने कहा कि एक सिविल सर्वेंट रह चुके एक उच्च अधिकारी द्वारा “सिविल सर्वेंट डे” के दिन ही इस पुस्तक का विमोचन यह एक बड़ा संयोग हैं उन्होंने गुजरात में आतंकी संगठनों द्वारा किए गए बॉम्ब ब्लास्ट, पुलिस की कार्रवाई और आरोपियों को हुई सजा की जानकारी भी दी।