यात्रियों के लिए राहत की खबर : जयपुर, अजमेर और बीकानेर जाने वाली छह ट्रेनों के फेरे बढ़ाए

सूरत. पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा तथा अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के लिए राजस्थान के अजमेर, जयपुर, बीकानेर सहित छह स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ाने का निर्णय किया है। इसमें बुकिंग शुरू हो गई है और विशेष किराया लागू रहेगा।

पश्चिम रेलवे ने बताया कि ट्रेन संया 09622/09621 बांद्रा टर्मिनस-अजमेर स्पेशल के 36 फेरे चलेगी। 09622 बांद्रा टर्मिनस-अजमेर स्पेशल जिसे पहले 26 अगस्त तक अधिसूचित किया गया था, अब उसे 02 सितंबर से 30 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है। 09621 अजमेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल जिसे पहले 25 अगस्त तक अधिसूचित किया गया था, अब उसे 1 सितंबर से 29 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है। दूसरी ट्रेन 09654/09653 बांद्रा टर्मिनस-अजमेर स्पेशल के 26 फेरे चलेगी। 09654 बांद्रा टर्मिनस-अजमेर स्पेशल जिसे पहले 29 सितंबर तक अधिसूचित किया गया था, अब उसे 6 अक्टूबर से 29 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है। 09653 अजमेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल जिसे पहले 28 सितंबर तक अधिसूचित किया गया था, अब उसे 5 अक्टूबर से 28 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है। तीसरी ट्रेन 04712/04711 बांद्रा टर्मिनस – बीकानेर स्पेशल के 34 फेरे चलेगी। ट्रेन संया 04712 बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर स्पेशल जिसे पहले 29 अगस्त तक अधिसूचित किया गया था, अब उसे 05 सितंबर से 26 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है। 04711 बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल जिसे पहले 28 अगस्त तक अधिसूचित किया गया था, अब उसे 04 सितंबर से 25 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है। चौथी ट्रेन 09724/09723 बांद्रा टर्मिनस – जयपुर स्पेशल 26 फेरे चलाएगी। 09724 बांद्रा टर्मिनस-जयपुर स्पेशल जिसे पहले 26 सितंबर तक अधिसूचित किया गया था, अब उसे 03 अक्टूबर से 26 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है। 09723 जयपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल जिसे पहले 25 सितंबर तक अधिसूचित किया गया था, अब उसे 02 अक्टूबर से 25 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है। पांचवीं ट्रेन 02200/02199 बांद्रा टर्मिनस-वीरांगना लक्ष्मीबाई सुपरफास्ट स्पेशल के 34 फेरे चलेगी। 02200 बांद्रा टर्मिनस-वीरांगना लक्ष्मीबाई सुपरफास्ट स्पेशल को 7 सितंबर से 28 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है। इसी तरह, ट्रेन संया 02199 वीरांगना लक्ष्मीबाई-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल को 5 सितंबर से 26 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है। छठी ट्रेन 04126/04125 बांद्रा टर्मिनस-सूबेदारगंज सुपरफास्ट स्पेशल के 36 फेरे चलेगी। ट्रेन संया 04126 बांद्रा टर्मिनस-सूबेदारगंज सुपरफास्ट स्पेशल को 3 सितंबर से 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है। 04125 सूबेदारगंज-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल को 2 सितंबर से 30 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है।

AjmerBandra Terminus - Jaipur SpecialBandra Terminus-Ajmer SpecialJaipursuratWestern Railway