गणतंत्र दिवस की तैयारी : चंडीगढ़ पुलिस ने की मॉक ड्रिल !

चंडीगढ़, 7 जनवरी 2026 ! गणतंत्र दिवस समारोह नजदीक आने को मद्देनज़र रखते हुए चंडीगढ़ पुलिस ने मंगलवार को सेक्टर-43 स्थित आईएसबीटी में मॉक ड्रिल आयोजित की।

यह मॉक ड्रिल पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशंस) गीतांजलि खंडेलवाल के निर्देशन में आयोजित की गई, जिसका उद्देश्य चंडीगढ़ पुलिस और चंडीगढ़ प्रशासन की अन्य आपातकालीन सेवाओं के बीच तैयारियों और आपसी समन्वय को परखना था।

मॉक ड्रिल के दौरान आईएसबीटी को घेराबंदी कर बंद किया गया और ऑपरेशंस सेल के कमांडो द्वारा परिसर को खाली कराया गया। इसके बाद ऑपरेशंस सेल की हिट टीमों, बम निरोधक दस्ते और चंडीगढ़ पुलिस के डॉग स्क्वॉड द्वारा संयुक्त तलाशी अभियान चलाया गया। विज्ञप्ति के अनुसार, इस दौरान डमी बम को सफलतापूर्वक खोज लिया गया।

विज्ञप्ति के अनुसार, ऑपरेशन सेल की क्विक रिएक्शन टीमें (क्यूआरटी), पीसीआर वाहन, जीएमएसएच-16 से एंबुलेंस, डॉग स्क्वॉड टीम, बम निरोधक दस्ता, पुलिस अस्पताल से एंबुलेंस, डायल-112, दमकल विभाग का वाहन, सिविल डिफेंस की टीम, मोबाइल फोरेंसिक टीम, जिला अपराध सेल, क्राइम ब्रांच तथा स्थानीय क्षेत्र के पुलिस थाना-36 की एक टीम तुरंत मौके पर पहुँची।

डमी बम को चंडीगढ़ पुलिस के पायलट और एस्कॉर्ट पीसीआर वाहनों के साथ रेत की बोरियों से भरे ट्रक में सुरक्षित रूप से सेक्टर-26 स्थित पुलिस लाइंस के खुले मैदान में ले जाया गया, जहाँ उसे निष्क्रिय किया गया। इसके बाद आईएसबीटी परिसर की पूरी तरह से तलाशी ली गई।

भारत 26 जनवरी 2026 को अपना 77वाँ गणतंत्र दिवस मनाएगा। इस अवसर पर भव्य परेड, साँस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और भारत की रक्षा क्षमताओं का प्रदर्शन किया जाएगा। यह आयोजन प्रत्यक्ष रूप से तथा लाइव प्रसारण के माध्यम से हजारों दर्शकों को आकर्षित करने की उम्मीद है।

ChandigarhChandigarh PoliceMockmock drillRepublic Day