दूधधारा डेयरी के ग्राउंड में मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस

पुलिस और जिला प्रशासन ने किया रिहसर्ल

भरूच. 76वें गणतंत्र दिवस का भरूच जिला स्तरीय कार्यक्रम में दूधधारा डेयरी ग्राउंड पर आयोजित किया जाएगा। इसके लिए प्रशासन की ओर से जोर-शोर से तैयारियां चल रही है। शुक्रवार को पुलिस और जिला प्रशासन ने रिहसर्ल भी किया।

देशभर में रविवार को 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। भरूच जिला प्रशासन की ओर से जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन भरूच के दूधधारा डेयरी ग्राउंड पर आयोजित होगा। राज्य मंत्री कुंवरजी हलपति यहां ध्वज फहराएंगे। आयोजन को लेकर जिला प्रशासन की ओर से जोर-शोर से तैयारियां की जा रही है। इस दौरान पेरड, मार्च पास्ट और देशभक्ति और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। शुक्रवार को पुलिस और जिला प्रशासन की ओर से ग्राउंड पर रिहसर्ल भी की गई।