न.प्रा.शिक्षण समिति का 1202 करोड़ का संशोधित और वर्ष 2025-26 के लिए 1058.65 करोड ड्राफ्ट बजट पेश
सत्तापक्ष ने विद्यार्थियों के हित और शिक्षा को गति देने वाला तो विपक्ष ने बजट को कॉपी पेस्ट बताया – विद्यार्थियों के लिए दो जोड़ी यूनिफॉर्म, जूते मिलेंगे
शिक्षकों की कमी को पहुंचने के लिए 15 करोड़ और बेंच खरीदने के लिए 3 करोड़ रुपए का बजट में प्रावधान
सूरत. महानगरपालिका संचालित नगर प्राथमिक शिक्षण समिति का मंगलवार को वर्ष 2024-25 का 1202.27 करोड़ का संशोधित और वर्ष 2025-26 का 1058.65 करोड़ का ड्राफ्ट बजट इंचार्ज शासनाधिकारी मेहूल पटेल ने पेश किया। सत्तापक्ष ने बजट को जहां विद्यार्थियों के हित को केन्द्रीत और शिक्षा को गति देने वाला बताया तो विपक्ष ने बजट को पिछले वर्ष के बजट का कॉपी पेस्ट बजट बताया। महानगरपालिका संचालित नगर प्राथमिक शिक्षण समिति शहर में सात भाषाओं में बालवाटिका से लेकर कक्षा 8वीं तक शिक्षा देती है। शहर में कुल 359 स्कूल हैं और इनमें 1.91 लाख विद्यार्थी पढ़ रहे हैं। मंगलवार को शिक्षण समिति के इंचार्ज शासनाधिकारी मेहूल पटेल ने वर्ष 2024-25 का संशोधित और वर्ष 2025-26 का 1058.65 करोड़ रुपए का ड्राफ्ट बजट पेश किया। जिसमें शिक्षकों की कमी को पूरा करने, स्कूलों की सफाई, आधुनिक शिक्षा, विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म, जूते-मोजे, कक्षा छह में प्रथम आने वाले विद्यार्थियों को साइकिलें, स्पोर्ट्स एक्टिविटी, बेंच खरीदी और विज्ञान प्रयोग शाला के लिए करोड़ों रुपए का प्रावधान किया गया है। समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र कापडि़या ने बताया कि गत वर्ष के बजट में दो सौ करोड़ रुपए से अधिक का खर्च शामिल किया गया है। जिसमें बजट का कद 1202 करोड़ रुपए हो गया। गत वर्ष विद्यार्थियों को दो जोड़ी यूनिफॉर्म के साथ ही पहली बार स्पोर्ट्स यूनिफॉर्म और जूते देने का प्रावधान किया था, जो पूरा किया गया। इसके अलावा शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए साथी शिक्षकों की भर्ती की गई है। स्कूलों के नए भवन बनाए गए हैं। जबकि ड्राफ्ट बजट में भी शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए 15 करोड़ रुपए, विद्यार्थियों को दो जोड़ी यूनिफॉर्म और जूतों के लिए 40 करोड़ रुपए, सफाई के लिए चार करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। बजट विद्यार्थियों को हित को केन्द्र में रखकर बनाया गया है और शिक्षा को गति देने वाला है। जबकि विपक्ष के सदस्य राकेश हिरपरा ने बजट को कॉपी पेस्ट बताया। उन्होंने कहा कि पिछले बजट में जो प्रावधान थे वहीं इस बजट में हैं। स्थाई शिक्षकों की भर्ती, समिति कार्यालय के स्टाफ की कमी का मुद्दा जैसे थे हैं। युनिफॉर्म के लिए प्रावधान किया गया है, लेकिन दूसरा शिक्षा सत्र शुरू होने तक विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म वितरित नहीं हो पाए हैं।
बजट हाइलाइट्स :-
1058.65 करोड़ का ड्राफ्ट बजट
दो जोड़ी यूनिफॉर्म, जूते-मोजे के लिए 40 करोड़ रुपए का प्रावधान
शिक्षकों की कमी को पूरा करने 15 करोड़ का प्रावधान
कक्षा 6 में प्रथम आने वाले विद्यार्थियों को साइकिल के लिए 35 करोड़ का प्रावधान
स्कूलों के मकान किराए के लिए 14.90 लाख का प्रावधान
स्कूलों की सफाई के लिए 4 करोड़ का प्रावधान
बेंच खरीदने के लिए 3 करोड़ रुपए का प्रावधान
प्रयोग शालाओं के लिए 50 लाख रुपए का प्रावधान