बारडोली. पलसाणा तहसील के कारेली गांव के पास बारडोली-कड़ोदरा रोड पर रायन इंटरनेशनल स्कूल के सामने हाईवे कट पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों को गंभीर चोटें आईं। इनमें से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पलसाणा तहसील के तातीथैया गांव के रहने वाला उक्कड़ उर्फ अजय राजूभाई राठौड़ (उम्र 20) दो दोस्तों अजय अमृतभाई राठौड़ (उम्र 18, मोहनी गांव, ता. चोर्यासी, जि. सूरत) और अक्षय उक्कड़भाई राठौड़ (उम्र 23, मोहनी गांव, ता. चोर्यासी, जि. सूरत) के साथ बुधवार को पलसाणा तहसील के सोयाणी गांव में एक शादी में गए था। दूसरे दिन, गुरुवार को तड़के करीब 3 बजे तीनों अपनी मोटरसाइकिल नंबर लौट रहे थे, तभी बारडोली-कड़ोदरा रोड पर कारेली गांव की सीमा में रायन इंटरनेशनल स्कूल के सामने हाईवे कट के पास एक अज्ञात ट्रक चालक ने कड़ोदरा की ओर से अपनी ट्रक को चलाते हुए अचानक यू-टर्न लिया और कड़ोदरा जाने वाले रोड पर आ गया। इस दौरान ट्रक चालक ने तीनों दोस्तों की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस हादसे में चालक उक्कड़ उर्फ अजय राजूभाई राठौड़ और अक्षय उक्कड़भाई राठौड़ को सिर में गंभीर चोटें आईं जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अजय अमृतभाई राठौड़ के बाएं पैर और दाहिने हाथ की कोहनी में मामूली चोटें आईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के संबंध में पलसाणा पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।