महिला प्रीमियर लीग क्रिकेट मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मुंबई इंडियंस को हराया !

मुंबई, 10 जनवरी 2026! कल, बृहस्पतिवार की रात को डॉ. डी. वाई. पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी, नवी मुंबई में खेले गए महिला प्रीमियर लीग क्रिकेट मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस को तीन विकेट से हरा दिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए। टीम की ओर से सजीवन सजना ने 45 रन बनाए, जबकि निकोला कैरी ने 40 रनों का योगदान दिया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से नादिन डी क्लर्क ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट झटके।

लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने निर्धारित ओवरों में सात विकेट खोकर 157 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम किया। नादिन डी क्लर्क ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया और इस बार बल्लेबाजी में नाबाद 63 रन (44 गेंदों पर) बनाकर टीम को जीत दिलाई।

महिला प्रीमियर लीग का चौथा सत्र दो स्थानों, नवी मुंबई के डॉ. डी. वाई. पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी और वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है। नवी मुंबई चरण के बाद टूर्नामेंट वडोदरा स्थानांतरित होगा, जहाँ शेष 11 मुकाबले, जिनमें प्लेऑफ भी शामिल हैं, खेले जाएँगे।

D.Y. Patil Soprts AcademyMumbai IndiansNadine D. KlerkNAVI MUMBAIRCBWPL