सनिया हेमाद, सारोली और पुणा कुंभारिया में मानसून में बाढ़ जैसे हालात से मिलेगी मुक्ति
स्टॉर्म ड्रेनेज लाइन के लिए 48 करोड़ का प्रोजेक्ट मंजूर
चार चरणों में बिछाया जाएगा नेटवर्क
सूरत: मानसून के दौरान पिछले कुछ सालों से बाढ़ जैसे हालात का सामना करने वाले सनिया हेमाद, सारोली और पुणा कुंभारिया के लाखों लोगों को अब समस्या से मुक्ति मिलने की उम्मीद जगी है। मनपा प्रशासन ने इन क्षेत्रों में 48 करोड़ रुपए की लागत से स्टॉर्म ड्रेनेज लाइन नेटवर्क बिछाने का निर्णय किया है।
सूरत शहर का सीमा विस्तार होने के बाद 27 गांव शहर में शामिल हुए हैं। इससे पहले हुए सीमा विस्तार में सनिया हेमाद, सारोली और पुणा कुंभारिया मनपा में शामिल हुए थे। यह ऐसे क्षेत्र रहे है कि जहां बीते कुछ वर्षों से मानसून के दौरान बाढ़ जैसे हालात का सामना लोगों को करना पड़ता है। इन क्षेत्रों में 10 से 15 फीट पानी भर जाता है और लोगों को नुकसानी के साथ कई दिनों तक परेशानी झेलनी पड़ती है। अब मनपा ने यहां के लोगों को इस समस्या से मुक्ति दिलाने के दिशा में कवायद शुरू की है। मानसून के दौरान बाढ़ जैसे हालात का सामना नहीं करना पड़े इसलिए मनपा ने सनिया हेमाद, सारोली और पुणा कुंभारिया में 48 करोड़ की लागत से स्टॉर्म ड्रेनेज लाइन नेटवर्क बिछाने का निर्णय किया है। ड्रेनेज कमेटी के अध्यक्ष केयूर चपटवाला ने बताया कि यह कार्य चार चरणों में पूरा होगा। इसकी शुरुआत जल्द ही होगी और आगामी मानसून से लोगों को इस समस्या से राहत मिलेगी ऐसा दावा उन्होंने किया है।