दो सप्ताह से बंद संजीवकुमार ऑडिटोरियम फिर से शुरू

सूरत। सूरत महानगर पालिका के संजीवकुमार ऑडिटोरियम में शनिवार रात 9 नवंबर को शो पूरा होने के बाद छत से गिरी पपड़ी के बाद रविवार से मरम्मत का काम शुरू हुआ। जिसके बाद 25 तारीख तक के सभी शो रद्द कर दिए गए। काम पूरा होने के बाद मंगलवार से ऑडिटोरियम दोबारा खोल दिया गया। इसके साथ ही सभी शो पहले की तरह ही आयोजित किए जाएंगे। इस ऑडिटोरियम में थर्माकोल सीटों वाली छत का हिस्सा गिर गया था। नाटकों की व्यस्तता के चलते सभागार में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बुकिंग फुल रहने के कारण दिन-रात मरम्मत का काम शुरू किया गया। इस स्तर पर आवश्यक नवीकरण कार्य भी पूरा करने का आदेश दिया गया, जिसके कारण लगभग 15 दिनों से बंद ऑडिटोरियम को आज मंगलवार को खोल दिया गया।