भोपाल, 21 अगस्त ! मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में एक 18 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि उसने पेट्रोल डालकर 26 वर्षीय महिला शिक्षिका को आग लगा दी। यह जानकारी पुलिस ने गुरुवार को दी। एएसपी संदीप भूरिया ने बताया कि यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई। पुलिस ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र में एक मामला दर्ज हुआ है, जिसमें 18 वर्षीय युवक ने पेट्रोल डालकर 26 वर्षीय महिला शिक्षिका को आग के हवाले कर दिया। युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और महिला को इलाज के लिए जबलपुर रेफर किया गया है। फिलहाल महिला की हालत स्थिर बताई जाती है।
उन्होंने कहा, “युवक को तुरंत गठित टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। प्रारंभिक जाँच से पता चला है कि दोनों एक-दूसरे को जानते थे और युवक उसी स्कूल का छात्र था, जहाँ महिला शिक्षिका पढ़ाती हैं।”
युवक का नाम सूर्यांश कोचर है। बताया जाता है कि 12 वीं कक्षा का वह छात्र अपनी महिला टीचर से एकतरफा प्यार करता था। जानकारी के मुताबिक 15 अगस्त को स्कूल के कार्यक्रम में अध्यापिका साड़ी पहिन कर आयी थी, जिस पर सूर्यांश ने आपत्तिजनक टिपण्णी कर दी थी। टीचर ने इस बात की शिकायत प्रिंसिपल से कर दी। प्रिंसिपल ने उसे डाँटा और स्कूल से निकल दिया। इसी बात से नाराज़ होकर छात्र ने यह दिल दहलाने वाला कदम उठाया।
पुलिस के अनुसार, घटना दोपहर करीब साढ़े तीन बजे हुई जब आरोपी पेट्रोल से भरी बोतल लेकर शिक्षिका के घर पहुँचा। बिना किसी चेतावनी के, उसने शिक्षिका पर ज्वलनशील पदार्थ उड़ेल दिया और उसे आग लगा दी, फिर मौके से फरार हो गया।
केरल के उरुवाचल, कुट्टियट्टूर में एक अन्य घटना में, बुधवार को एक 40 वर्षीय व्यक्ति द्वारा एक महिला को आग से जला दिया गया। महिला की आज,गुरुवार को मौत हो गयी।
पीड़िता की पहचान अजीश की पत्नी प्रवीना (39) के रूप में हुई है। बुधवार को हुए इस हमले में महिला गंभीर रूप से जल गयी थी।
आरोपी, जिजेश, जो कुट्टव का रहने वाला है, ने कथित तौर पर उस पर ईंधन डालकर आग लगा दी। इस हमले के दौरान जिजेश भी झुलस गया और वर्तमान में परियारम सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।
एफआईआर के अनुसार, जिजेश गुरुवार दोपहर लगभग 2 बजे प्रवीना के किराये के घर पहुँचा और पानी माँगा। बाद में, जब वह आँगन में घरेलू काम कर रही थी, तभी उस पर हमला कर दिया। उसकी चीखें सुनकर मौके पर पहुँचे पड़ोसियों द्वारा पीड़िता तथा आरोपी दोनों को अस्पताल पहुँचाया गया, जहाँ इलाज के दौरान महिला की मृत्यु हो गयी।