
SCO शिखर सम्मलेन – मोदी की छठी चीन यात्रा !
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अगस्त से 1 सितंबर तक होने वाले SCO शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए चीन की यात्रा करेंगे। चीन जाने से पहले प्रधानमंत्री मोदी पहले 30 अगस्त को जापान की यात्रा करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अगस्त से 1 सितंबर तक होने वाले SCO शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए चीन की यात्रा करेंगे। यह पहला अवसर है कि मोदी गलवान घाटी में 2020 की झड़प के बाद चीन की यात्रा करेंगे। चीन जाने से पहले प्रधानमंत्री मोदी पहले 30 अगस्त को जापान की यात्रा करेंगे। यहाँ वह भारत जापान शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।
मोदी इससे पहले 2018 में चीन गये थे। बतौर प्रधानमंत्री यह मोदी का चीन का छठा दौरा होगा । पिछले 70 वर्षों में किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की यह सबसे अधिक बार की गयी चीन की यात्रा होगी। पीएम मोदी और जिनपिंग ने आखिरी बार 2024 में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भेंट की थी। उस वक्त प्रधानमंत्री मोदी ने सीमा पर शांति बनाए रखने और आपसी सम्मान को मज़बूत करने पर जोर दिया था।
पिछले महीने भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी चीन का दौरा किया था। वहाँ उन्होंने चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग और विदेश मंत्री वान गी से भेंट की थी । इस मुलाकात में दोनों देशों ने जल संसाधन डेटा, व्यापार पर लगी पाबंदियों, सीमा पर तनाव कम करने तथा आतंकवाद के खिलाफ मजबूत कदम उठाने जैसे मुद्दों पर चर्चा की थी।
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने ‘X’ पर पोस्ट कर के बताया कि 31 अगस्त से 1 सितंबर तक होने वाले शिखर सम्मेलन में 20 से अधिक देशों के नेता और 10 अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रमुख शामिल होंगे।चीन ने कहा है कि वह भारतीय प्रधानमंत्री मोदी का तियानजिन में होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन के लिए स्वागत करता है।