सूरत:कुरियर कंपनी का कस्टमर केयर नंबर गूगल सर्च इंजन से लेना एक महिला को महंगा पड़ गया। अज्ञात व्यक्ति ने खुद को कुरियर कम्पनी का कर्मचारी बताते हुए एक लिंक भेजकर महिला के अकाउंट से 99,500 रुपए ट्रांसफर कर लिए। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक पीपलोद प्रगति नगर निवासी और ओएनजीसी में सहायक स्टेनोग्राफर एस. विजया ने दर्ज करवाई शिकायत में बताया है कि 5 मई को तमिलनाडु से उनका कुरियर आना था, जो नहीं मिलने पर एस.विजया ने गूगल सर्च इंजन पर कुरियर कंपनी का संपर्क नंबर सर्च कर उस नंबर पर कॉल किया। सामने से एक व्यक्ति ने फोन रिसीव करते हुए अपनी पहचान कुरियर कंपनी के कर्मचारी के तौर पर दी। उसने एस.विजया को बताया कि आपका एड्रेस अपडेट नहीं होने से कुरियर पेंडिंग है। इसके लिए आप को भेजी गई लिंक पर पांच रुपए ट्रांसफर करने होंगे। एस.विजया ने लिंक के जरिए अपने बैंक अकाउंट से पांच रुपए तो ट्रांसफर कर दिए, लेकिन बाद में ठग ने अकाउंट से बारी – बारी से कुल 99,500 रुपए ट्रांसफर कर लिए। जब अकाउंट से रुपए निकासी के मैसेज एस.विजया ने देखे तो उसे पता चला कि उसके साथ ठगी हुई है। उन्होंने अज्ञात ठग के खिलाफ उमरा थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने आईटी एक्ट की धाराओं के साथ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।