नयी दिल्ली, 22 अगस्त ! संसद में सुरक्षा में सेंध लगाने की एक कोशिश शुक्रवार सुबह नाकाम कर दी गयी , जब चौकस सुरक्षा कर्मियों ने एक घुसपैठिये को पकड़ लिया। आरोपी सुबह 6:30 पर रेल रेल भवन के पास पेड़ की मदद से दीवार पर चढ़ा और कूद कर अंदर आ घुसा। सूत्रों के अनुसार, उस व्यक्ति ने संसद के TKR-2 (उत्तर यूटिलिटी गेट) और दीवार के बीच से छलांग लगाकर परिसर में प्रवेश किया और गरुड़ द्वार तक पहुँच गया। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के संसद में तैनात कर्मियों ने तुरंत ही घुसपैठिये को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।
आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के 19 वर्षीय राम कुमार बिंद के रूप में हुई है। वह गुजरात के सूरत में एक फैक्ट्री में काम करता है और कथित तौर पर “मानसिक रूप से विक्षिप्त” है। उससे पूछताछ और आगे की जाँच जारी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना के समय संसद में कोई भी सांसद मौजूद नहीं था। संसद का मानसून सत्र गुरुवार को ही खत्म हो जाने के कारण राज्यसभा और लोकसभा को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया था।
आपको याद होगा कि एक वर्ष पूर्व भी संसद भवन की सुरक्षा में एक बड़ी चूक सामने आई थी। 16 अगस्त 2024 को एक युवक दोपहर में करीब 2:45 पर इम्तियाज़ खान मार्ग की तरफ से दीवार लाँघ कर संसद परिसर में एनसीसी भवन के कैंपस में कूद गया था। आरोपी युवक शॉट और शर्ट पहना हुआ था। वहाँ तैनात CISF के जवानों ने उसे पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया था ।
उसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी सामने आयीं थीं जिनमें CISF के जवान उसे पकड़ कर ले जाते दिख रहे थे। घटना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुँची और युवक को थाने ले जाकर पूछताछ की। पुलिस ने बताया कि युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ लगता है और वह अपना नाम भी सही से नहीं बता पा रहा था। बाद में उसकी पहचान उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ निवासी मनीष के रूप में हुई। उसके पास से कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला।