जिसके तहत सेवा हॉस्पिटल का भी संचालन बीआरसी के सामने दक्षेश्वर महादेव मंदिर के पास हो रहा है। सेवा हॉस्पिटल के विस्तार के रूप में आगामी 23 अप्रैल रविवार को सेवा ट्रॉमा सेंटर का लोकार्पण स्वामी केवलानन्द सरस्वती, श्री अरविंद जी महाराज, नवसारी सांसद तथा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री सी आर पाटिल, गृहराज्यमंत्री श्री हर्ष संघवी सहित गणमान्य महानुभावों के करकमलों से होने जा रहा है। अत्याधुनिक सुविधाओं युक्त इस ट्रॉमा सेंटर में तीन ऑपरेशन थिएटर, आईसीयू, एनआईसीयू, प्रसूति गृह, महिला तथा पुरुष जनरल वार्ड, स्पेशल, तथा सेमी स्पेशल रूम का समावेश रहेगा। इस ट्रॉमा सेंटर को सूरत सेवा फाउंडेशन द्वारा शहर के 14 भामाशाहों के सहयोग से क्रय किया गया। है। इसके साथ ही विभागदाताओं के सहयोग से इसे होस्पिटल के रूप में मूर्त रूप दिया गया है। इस निर्माण कार्य को सम्पन्न करवाने में श्री गिरीश जी मितल तथा आर्किटेक्ट श्री बंकिम दवे का विशेष सहयोग रहा था।
लोकार्पण कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमे भारत के छह ख्यातिप्राप्त कवि कवियत्री अपनी विधा से मंत्रमुग्ध करेंगे। लोकार्पण के दिन सभी भामाशाह सहयोगियों का सम्मान किया जाएगा। वर्तमान में सेवा होस्पिटल काफी किफायती दरों पर चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाती है, उसी तर्ज पर सेवा ट्रॉमा सेंटर का भी संचालन किया जाएगा।
इस मानवीय कार्य को शहर की जनता तक पहुंचाने के लिए आपके प्रतिष्ठित समाचार पत्र/ चैनल में समाचार देकर इस सेवायज्ञ में सहयोग प्रदान करे।