दिल्ली–आगरा एक्सप्रेसवे पर कई बसों में लगी आग : 13 मरे 35 घायल !

मंगलवार तड़के मथुरा में दिल्ली–आगरा एक्सप्रेसवे पर कई बसों में आग लग गई। बताया जाता है कि मंगलवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें घने कोहरे के कारण कम दृश्यता के बीच कई बसें और कारें आपस में टकरा गयीं और उनमें से कई में आग लग गयी। पुलिस, दमकल और चिकित्सा टीमें मौके पर पहुँच चुकी हैं। राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

मथुरा,16 दिसंबर 2025 ! मंगलवार तड़के मथुरा में दिल्ली–आगरा एक्सप्रेसवे पर कई बसों में आग लग गई। बताया जाता है कि मंगलवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें घने कोहरे के कारण कम दृश्यता के बीच कई बसें और कारें आपस में टकरा गयीं और उनमें से कई में आग लग गयी। पुलिस, दमकल और चिकित्सा टीमें मौके पर पहुँच चुकी हैं। राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

प्रारंभिक समाचार स्रोतों के अनुसार, बहुत से यात्रियों के घायल होने की पुष्टि हुई है, जबकि कुछ लोगों की मौत की आशंका भी जताई जा रही है। अभी अभी मिली जानकारी के अनुसार आग की चपेट में आने से झुलसे मृतकों की सँख्या बढ़कर लगभग 13 हो गई है, जिसकी पुष्टि मथुरा के जिला प्रशासन ने की है। करीब 35 लोग घायल हुए हैं । घायल यात्रियों को नजदीकी अस्पतालों में प्राथमिक इलाज दिया जा रहा है।

पुलिस और राहत एजेंसियों ने कहा है कि हादसा दिल्ली की ओर जा रहे वाहनों और  मथुरा की ओर जा रहे कुछ वाहनों के बीच एक बड़ी टक्कर होने के कारण हुआ, जिससे कई बसें आग में धधक उठीं। पुलिस और ट्रैफ़िक अधिकारियों के अनुसार, घने कोहरे और कम दृश्यता इस बड़े हादसे का प्रमुख कारण रहा।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कोहरा इतना गहरा था कि सड़कों पर आगे दिखना बेहद मुश्किल था। इस कम दृश्यता में कई वाहन लगातार टकराए और दुर्घटना को और भी भयावह बना दिया।

गौरतलब है कि सोमवार सुबह उत्तर प्रदेश के कई शहरों में घना स्मॉग छाया रहा, क्योंकि राज्य के विभिन्न हिस्सों में वायु गुणवत्ता बिगड़ गई और दृश्यता में तेज गिरावट दर्ज की गई।

आगरा घने कोहरे की चादर में ढका रहा, जिससे विश्व के सात अजूबों में से एक ताजमहल आम लोगों को पूरी तरह दिखाई नहीं दिया। एक स्थानीय निवासी ने बताया कि कोहरा इतना घना था कि सड़कों पर वाहन भी ठीक से दिखाई नहीं दे रहे थे।

प्रशासन सड़क पर राहत-काम को तीव्रता से संचालित कर रहा है ।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने दुःख जताते हुए हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों को मुआवजे का ऐलान किया है और घायलों के इलाज के निर्देश दिए हैं।