बोल बम में छाया झारखंड समाज,ममता के गीतों ने मिटाया कांवड़ियों की थकान
बोल बम के नारो से गूंज उठा सूरत शहर , कावड़ियों के भीड़ से सड़के हुई भगवामय
सूरत। सूरत शहर में पुनः दिखा झारखंड समाज का जलवा। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रवासियों मजदूरों द्वारा गठित समस्त झारखण्ड समाज सेवा ट्रस्ट के सौजन्य से बाबा बैधनाथ धाम कावड़ संघ के बैनर तले सूरत में भव्य कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा ट्रस्ट के ऑफिस महाराणा प्रताप से शुरू होकर बाबा बैधनाथ धाम मंदिर नीलम नगर में समाप्त हुई। सबसे पहले बाबा बैधनाथ धाम मंदिर से
महाराणा प्रताप तक शोभा यात्रा निकाला गया उसके पश्चात ताप्ती नदी कुरुक्षेत्र घाट जल लेने निकले। कुरुक्षेत्र घाट से जल लेकर चले कावड़ियों के भीड़ को देखने योग्य था आठवा , मजूरा , भाटेना से होकर चल रहे यात्रा से पूरा सड़क जाम हो गया था। वही बोल बम , हर हर महादेव के नारो से पूरा इलाका गूंज उठा। यात्रा में झारखण्ड सहित बिहार , उत्तर प्रदेश और ओडिसा के शिव भक्त भी शामिल हुवे। इस यात्रा में महिला -पुरुष सहित करीब दो हजार से अधिक श्रद्धालु शामिल हुए। वही काफी संख्या में महिलाओं ने भी भाग लिया। बीच में पर्वत पार्टी प्लॉट पर्वत गांव में कावड़ियों के ठहरने की व्यवस्था था जहा भजन संध्या का कार्यक्रम रखा गया था, इस कार्यक्रम मे सुर संग्राम विजेता ममता राउत ने प्रस्तुति दी जहा कावड़ियों को झूमने पर मजबूर कर दिया । कावड़ियों के सुविधा के लिए ट्रस्ट पूरी व्यवस्था की थी । वही सूरत प्रशासन का भी काफी सहयोग रहा। ट्रस्ट के अधिकारियो ने बताया की यहाँ काफी ऐसे प्रवासी मजदुर है जो गांव जाकर कावड़ यात्रा में शामिल नहीं हो पाते थे लेकिन अब उन्हें मायूस होने की जरुरत नहीं है यहाँ यात्रा में शामिल हो रहे है। यह यात्रा पिछले 2019 से लगातार चल रही है वही प्रतिवर्ष शिवभक्तों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है।