रामनवमी पर आयोजित रैली में शामिल हुई श्री बजरंग सेना महाराष्ट्र की टीम
सनातन धर्म के प्रचार – प्रसार के लिए इस तरह के आयोजन जरूरी : हितेश विश्वकर्मा श्री बजरंग सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष
वसई फादर वाड़ी से केके अस्पताल तक निकाली गई भव्य रैली
सूरत। भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव का पर्व रामनवमी देशभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस शृंखला में महाराष्ट्र के वसई में भी रामभक्तों ने भव्य रैली निकाली। जिसमें श्री बजरंग सेना महाराष्ट्र की टीम ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
श्री बजरंग सेना महाराष्ट्र प्रभारी राहुल सिंह के नेतृत्व भव्य ऐतिहासिक आयोजन
रैली का आयोजन वसई फादर वाड़ी से केके अस्पताल तक किया गया था। सैंकड़ों रामभक्त रैली में शामिल हुए और भव्य रैली निकाली। इस अवसर पर श्री बजरंग सेना महाराष्ट्र के संयोजक डिंकू सिंह, राज्य प्रभारी राहुल सिंह, जिला प्रभारी संजय शाव, जिला संघटन मंत्री सोनू सोनी और अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।