चंडीगढ़, 5 जनवरी 2026 ! पंजाब पुलिस की विशेष जाँच टीम (एसआईटी) ने 328 लापता ‘सरूप’ मामले के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
यह भी जान लें कि सरूप’ (Saroop / Sarup) सिख धर्म में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की पवित्र मूल प्रतियों (Holy Copies) के लिए प्रयोग किया जाने वाला सम्मानजनक शब्द है। इन्हें सामान्य किताब नहीं, बल्कि जीवित गुरु के रूप में माना जाता है।
एसआईटी ने इस मामले में 14 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया, जिसके दौरान मोबाइल फोन, टैबलेट, कंप्यूटर, स्टोरेज डिवाइस, आपत्तिजनक वित्तीय रिकॉर्ड और दस्तावेज जब्त किए गए।
एसआईटी के एक प्रवक्ता ने शनिवार को यहाँ बताया कि इस मामले में अमृतसर कमिश्नरेट के पुलिस थाना सी-डिवीजन में दर्ज एफआईआर में कुल 16 लोगों के नाम शामिल किए गए हैं।
प्रवक्ता के अनुसार, दो आरोपियों की कथित तौर पर मृत्यु हो चुकी है, जबकि 14 लोग जाँच के दायरे में हैं। अब तक इस मामले में सतिंदर सिंह कोहली और कँवलजीत सिंह उर्फ कावलजीत सिंह को गिरफ्तार किया गया है। कँवलजीत सिंह उर्फ कावलजीत सिंह को 3 जनवरी, 2026 को गिरफ्तार किया गया है। वह एक सहायक के रूप में कार्यरत था और रखरखाव, धार्मिक ग्रंथों के प्रबंधन तथा ग्रंथों की अनधिकृत तैयारी/भंडारण से जुड़ी गंभीर अनियमितताओं में उसकी प्रत्यक्ष भूमिका रही है, जबकि आरोपी सतिंदर सिंह कोहली शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के सीए के रूप में कार्यरत था और उसे चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया गया।
यह गिरफ्तारी अमृतसर पुलिस द्वारा 7 दिसंबर को SGPC के पूर्व मुख्य सचिव और सीए सहित 16 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने के लगभग तीन सप्ताह बाद हुई है। यह मामला साल 2020 में पावन स्वरूपों के गायब होने से जुड़ा है।
उन्होंने आगे कहा कि पंजाब में कुल 14 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया गया, जिनमें चंडीगढ़ में 2, अमृतसर में 8, तथा गुरदासपुर, रोपड़, तरन तारन और अमृतसर ग्रामीण में एक-एक स्थान शामिल है।
एसआईटी प्रवक्ता के अनुसार, “तलाशी के दौरान 7 मोबाइल फोन, 3 टैबलेट, 2 लैपटॉप, 1 स्टोरेज डिवाइस तथा आपत्तिजनक वित्तीय रिकॉर्ड और दस्तावेज जब्त किए गए हैं। जब्त किए गए इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का फॉरेंसिक विश्लेषण किया जाएगा, साथ ही जब्त दस्तावेजों और वित्तीय कागजात की भी जाँच की जा रही है, क्योंकि इनमें कई व्यक्तियों से जुड़े भुगतान का विवरण सामने आया है ,जिनमें राजनेता भी शामिल हैं।”
प्रवक्ता ने यह भी बताया कि एसआईटी व्यवस्थित और सूक्ष्म तरीके से जाँच कर रही है तथा साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं। आगे और तलाशी अभियान तथा गिरफ्तारियाँ होने की संभावना है। फिलहाल आगे की जाँच जारी है।”
एसआईटी प्रवक्ता के अनुसार, “तलाशी के दौरान 7 मोबाइल फोन, 3 टैबलेट, 2 लैपटॉप, 1 स्टोरेज डिवाइस तथा आपत्तिजनक वित्तीय रिकॉर्ड और दस्तावेज जब्त किए गए हैं। जब्त किए गए इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का फॉरेंसिक विश्लेषण किया जाएगा, साथ ही जब्त दस्तावेजों और वित्तीय कागजात की भी जाँच की जा रही है, क्योंकि इनमें कई व्यक्तियों से जुड़े भुगतान का विवरण सामने आया है ,जिनमें राजनेता भी शामिल हैं।”
प्रवक्ता ने यह भी बताया कि एसआईटी व्यवस्थित और सूक्ष्म तरीके से जाँच कर रही है तथा साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं। आगे और तलाशी अभियान तथा गिरफ्तारियाँ होने की संभावना है। फिलहाल आगे की जाँच जारी है।”