
दिल्ली में स्नेह देसाई का ‘चेंज योर लाइफ’ बना ऐतिहासिक सफलता, अब सूरत में होगा मेगा इवेंट
नई दिल्ली: विश्व स्तर पर सम्मानित लाइफ और बिज़नेस कोच स्नेह देसाई ने एक बार फिर भारत के पर्सनल ट्रांसफॉर्मेशन और सेल्फ-डेवलपमेंट क्षेत्र में नया मानक स्थापित किया है। दिल्ली के प्रतिष्ठित यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में आयोजित उनका 3-दिवसीय ‘चेंज योर लाइफ’ (CYL) वर्कशॉप ज़बरदस्त सफलता के साथ संपन्न हुआ।
देशभर से हज़ारों प्रतिभागियों की मौजूदगी वाले इस कार्यक्रम को इसकी ऊर्जा, व्यावहारिक फ्रेमवर्क और गहन माइंडसेट री-प्रोग्रामिंग के लिए व्यापक सराहना मिली। धन, रिश्ते, स्वास्थ्य, नेतृत्व, भावनात्मक मजबूती और जीवन उद्देश्य जैसे विषयों पर केंद्रित इस वर्कशॉप ने प्रतिभागियों के जीवन में वास्तविक और स्थायी परिवर्तन का अनुभव कराया।
26 वर्षों से अधिक के अनुभव के साथ, स्नेह देसाई अब तक 26 लाख से अधिक लोगों को जीवन और व्यवसाय में मार्गदर्शन दे चुके हैं। उनके प्रशिक्षण कार्यक्रम छात्रों, गृहिणियों, प्रोफेशनल्स, उद्यमियों, एथलीट्स और कॉर्पोरेट लीडर्स तक फैले हुए हैं।
सीख और नेतृत्व की असाधारण यात्रा
स्नेह देसाई ने मात्र 9 वर्ष की आयु में सार्वजनिक प्रशिक्षण देना शुरू किया, 12 वर्ष की उम्र में दुनिया के सबसे कम उम्र के Microsoft Certified Professional बने और बचपन से ही आध्यात्मिक यात्रा शुरू कर दी।
वे 12 पुस्तकों के लेखक हैं, जिनमें Change Your Life और Ultimate Secrets To Wealth (ब्रायन ट्रेसी के साथ सह-लेखित) बेस्टसेलर रही हैं।
वर्तमान में वे 14 सफल व्यवसायों का संचालन कर रहे हैं और 200+ कंपनियों को बिज़नेस कोचिंग प्रदान कर रहे हैं।

स्टेज से हिमालय तक: परिवर्तन को जीना
स्नेह देसाई का मानना है कि परिवर्तन सिर्फ बोलने से नहीं, अनुभव करने से होता है। वे भारत के एकमात्र कोच हैं जिन्होंने 100 से अधिक लोगों को एवरेस्ट बेस कैंप तक पहुँचाया है। यह यात्रा हर 1.5 वर्ष में आयोजित होती है और मानसिक, शारीरिक व भावनात्मक सीमाओं को तोड़ने का प्रतीक है।
राष्ट्रीय और वैश्विक सम्मान
द इकोनॉमिक टाइम्स द्वारा ‘एक्सपर्ट इन डिजिटल कोच’
भारत निर्माण अवॉर्ड
टाइम्स ऑफ इंडिया द्वारा ‘कूल गुरु’
दैनिक भास्कर द्वारा ‘द मैजिशियन ऑफ वर्ड्स’
135+ राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फीचर
शिवांगी देसाई और फिट भारत मिशन
उनके साथ खड़ी हैं शिवांगी देसाई, भारत की नंबर 1 हेल्थ और न्यूट्रिशन कोच एवं फिट भारत मिशन की सह-संस्थापक, जिन्होंने देशभर में हेल्थ अवेयरनेस और लाइफस्टाइल ट्रांसफॉर्मेशन में अहम भूमिका निभाई है।
अब अगला पड़ाव: सूरत
दिल्ली में मिली ज़बरदस्त सफलता के बाद, स्नेह देसाई ने ‘चेंज योर लाइफ’ मेगा वर्कशॉप – सूरत एडिशन की घोषणा की है, जो 1, 2 और 3 मई को आयोजित होगी।
यह कार्यक्रम भारत के सबसे बड़े सेल्फ-डेवलपमेंट इवेंट्स में से एक माना जा रहा है, जिसमें गुजरात और देशभर से हज़ारों प्रतिभागियों के शामिल होने की उम्मीद है।
