
स्पाइसजेट ने 8 और बोइंग 737 विमान के लिए लीज़ समझौते को अंतिम रूप दिया !
स्पाइसजेट ने आठ और बोइंग 737 विमानों को शामिल करने के लिए लीज़ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। ये विमान अक्टूबर 2025 से बेड़े में शामिल होने वाले हैं। इसके साथ ही एयरलाइन की नियोजित बेड़े में वृद्धि बढ़कर अब 18 विमान हो गयी है।
गुरुग्राम, 16 सितंबर 2025 ! स्पाइसजेट ने आठ और बोइंग 737 विमानों को शामिल करने के लिए लीज़ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इससे एयरलाइन ने अपने बेड़े को 2025 की शीतकालीन अनुसूची से पहले और मज़बूत कर लिया है।
इसके साथ ही एयरलाइन की नियोजित बेड़े में वृद्धि बढ़कर अब 18 विमान हो गयी है। यह कदम दर्शाता है कि कंपनी आने वाले त्योहारों और शीतकालीन सीजन में हवाई यात्रा की बढ़ती माँग को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।
यह घोषणा इससे पहले किए गये दो लीज़ समझौतों के बाद आयी है, जिनमें 10 बोइंग 737 विमानों को शामिल करने का प्रावधान था। ये विमान अक्टूबर 2025 से बेड़े में शामिल होने वाले हैं।
स्पाइसजेट के मुख्य व्यवसाय अधिकारी (CBO) देबोजो महर्षि ने कहा, “हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हम अपने बेड़े में आठ और बोइंग 737 विमान जोड़ रहे हैं, जिससे हमारी क्षमता और मज़बूत होगी। हमारी कुल योजनाबद्ध इंडक्शन संख्या बढ़कर शीतकालीन अनुसूची 2025 के लिए 18 विमान हो जाएगी।”
स्पाइसजेट द्वारा आगामी त्योहारों और सर्दियों के मौसम में हवाई यात्रा की बढ़ती माँग को पूरा करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराये जाने पर ख़ुशी जाहिर करते हुए स्पाइसजेट अधिकारी ने कहा, “ये नई जोड़ हमारे क्षमता विस्तार, निर्बाध कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने और यात्रियों को एक बेहतर उड़ान अनुभव देने की प्रतिबद्धता को और मजबूत करती है। आने वाले त्योहार और सर्दियों के यात्रा मौसम के दौरान ये विमान हमें प्रमुख मार्गों पर उड़ान आवृत्तियों को बढ़ाने और यात्रियों की बढ़ती माँग को पूरा करने में मदद करेंगे।”