सभी जोन में टुटे ढक्कनों की मरम्मत करने का स्थायी समिति अध्यक्ष का आदेश

सूरत। शहर के वरियाव इलाके में टूटे गटर लाइन के ढक्कन में गिरने से दो वर्षीय केदार की मौत हो गई। इस मामले में जिम्मेदार अधिकारियों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। हालांकि अब स्थायी समिति ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और सभी जोन में टुटे ढक्कन और खुले ढक्कनों की मरम्मत करने के निर्देश दिए हैं।
स्थायी समिति के अध्यक्ष राजन पटेल ने सूरत महानगरपालिका आयुक्त को पत्र लिखकर कहा कि खुली गटर और चैंबरों के कारण किसी भी व्यक्ति की जान जा सकती है। ऐसे गंभीर मामले को ध्यान में रखते हुए मनपा आयुक्त को पत्र लिखकर सभी जोनों में खुले व टूटे चैंबरों की तत्काल मरम्मत या बदलने की कार्रवाई करने तथा सभी जोनों की रिपोर्ट सात दिन में तैयार कर यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि कार्य सही तरीके से हुआ है। शहर में खुले सीवर के ढक्कन आम बात है, जिससे अक्सर पैदल यात्रियों और वाहन चालकों को दुर्घटनाएं होती हैं और कभी-कभी बच्चों की मौत भी हो जाती है। शासक ऐसी घटना दोबारा न हो, इसके लिए कदम उठाने का निर्णय ले रहे हैं।