श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष का बयान….
नूह हिंसा के आरोपियों पर हो सख्त कार्रवाई : हितेश विश्वकर्मा
सूरत। हरियाणा के नूह जिले में हुई हिंसा से पूरे देश में हड़कंप मचा हुआ है। हिंसा के बाद एक तरफ सियासत तेज हो हैं तो दूसरी ओर विभिन्न संगठन के नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रहे हैं। श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा ने हिंसा को गलत बताते हुए इसके लिए जिम्मेदार सभी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग है। उन्होंने बताया कि फिलहाल जो बुलडोजर कार्रवाई शुरू की गई है वह भी सही है। वीएचपी बजरंगदल की यात्रा पर पथराव कर हिंसा भड़काने की यह एक बड़ी साजिश कही जा सकती है, ऐसे में निष्पक्ष जांच के साथ असली साजिश करने वालों को भी पकड़कर सख्त से सख्त सजा दिलानी चाहिए।
हितेश विश्वकर्मा ने हरियाणा सरकार पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि यह यात्रा हर साल निकलती है, तब पुलिस को यात्रा सुरक्षित तरीके से संपन्न हो इसके इंतजाम करने चाहिए थे। यदि इस तरह हिंसा की साजिश रची जा रही थी तो सरकार की इंटेलिजेंस कहा थी? क्यों उन्हें इसकी भनक तक नहीं लगी। सरकार को हमेशा सचेत रहना चाहिए। अब सरकार को इस मामले में गंभीरता से कदम उठाने चाहिए।
गौरतलब है कि हरियाणा के नूंह में वीएचपी बजरंगदल की यात्रा कर समुदाय विशेष के लोगों ने पथराव किया था, उसके बाद सांप्रदायिक हिंसा भड़की थी, जिसमें पांच जनों की मौत हुई थी और कई लोग घायल हुए थे। फिलहाल इस मामले में 204 एफआईआर दर्ज हुई है और कई आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।साथ ही यात्रा पर जिस जगह पथराव हुए थे वहां बुलडोजर कार्रवाई भी शुरू की गई है।