घर से लेपटॉप सहित सामान चोरी
शहर के कतारगाम क्षेत्र में रहने वाले एक शिक्षक के घर को चोर ने निशाना बनाया और रात के समय घर के दरवाजे का ताला तोड़कर घर में घुसे चोर ने लेपटॉप समेत सामान की चोरी कर मौके पर से फरार हो गया।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ कतारगाम अंबातलावड़ी स्थित परमहंस सोसाइटी निवासी हितेश नरसिंह सावलिया पेशे से शिक्षक है। 22 नवंबर की रात को चोर उनके घर के दरवाजे पर लगा ताला तोड़कर अंदर घुस गया और बैग के अंदर रखा एक लेपटॉप तथा अन्य आवश्यक सामान समेत 21 हजार रूपये की चोरी कर फरार हो गए। घर के अंदर से लेपटॉप समेत आवश्यक वस्तुए चोरी हो जाने से शिक्षक की होश उड़ गए। बाद में उन्होंने कतारगाम पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच पड़ताल शुरू की है।