स्टूडेंट स्टार्टअप और इनोवेशन पॉलिसी – आइडिया पिचिंग इवेंट, सार्वजनिक यूनिवर्सिटी

सूरत: सार्वजनिक यूनिवर्सिटी (SU), सार्वजनिक एजुकेशन सोसाइटी के नेतृत्व में, ने स्टूडेंट स्टार्टअप और इनोवेशन पॉलिसी (SSIP) 2.0 के अंतर्गत आइडिया पिचिंग इवेंट का आयोजन किया। यह पॉलिसी गुजरात सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा छात्रों में नवाचार और उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के लिए शुरू की गई है।
SU ने गुजरात नॉलेज सोसाइटी (GKS) के साथ एमओयू (MoU) किया है और 2023–2027 के लिए स्टूडेंट इनोवेशन फंड (SIF) प्राप्त किया है। यह फंड छात्रों के प्रोजेक्ट्स को SSIP ग्रांट के माध्यम से समर्थन देने के लिए है।
इवेंट में 30 टीमों ने अपने विचार प्रस्तुत किए:
• 15 टीमों को PoC के लिए ग्रांट मिली,
• 13 टीमों को IPR और PoC के लिए ग्रांट मिली,
• 2 टीमों को केवल IPR के लिए ग्रांट मिली।
प्रमुख प्रोजेक्ट्स में ParkMaster, Detachable Glasses, CLOSFIT, ReBrick, Martini Bar Chair, Glamophone Dressing Table, NUTRIPOT INDIA, Ecofriendly Scrubbing Soap, Medi Tape, Milk Detection Test Strip, Smart Robotic Arm, Ensky Drone Delivery, VisionSentinel और Anti Vape Detection Device शामिल हैं। ग्रांट राशि ₹50,000 से ₹2,40,000 तक रही, कुल ₹23,74,500+ वितरित की गई।
इवेंट का समन्वय डॉ. दर्शन मारजाड़ी और डॉ. रूपाल स्नेहकुंज ने किया, मार्गदर्शन में: डॉ. दीपाली कसाट (कॉन्वीनर, SU SSIP सेल), डॉ. किरण पंड्या (प्रोवोस्ट, SU) और श्री आशिष देसाई (रजिस्ट्रार, SU)।
जूरी में: मिस मीरा शर्मा, श्री सौरभ पाचेरिवाल, श्री अनिल साराओगी, श्री संजय पंजाबी, मिस ऋचा गोयल, श्री कमलेश ठक्कर, मिस गुणज पटेल, श्री नचिकेत पटेल, श्री तेजस बंगाली, श्री विशाल शाह।
इस इवेंट ने छात्रों में नवाचार, उद्यमिता और रचनात्मकता को बढ़ावा देने में SU की प्रतिबद्धता और सरवजानिक एजुकेशन सोसाइटी की प्रेरक भूमिका को प्रदर्शित किया।