सूरत. देश के महान अर्थशास्त्री और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद देशभर में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है। इस दौरान सूरत में वेसू स्थित जी.डी.गोएन्का इंटरनेशनल स्कूल में भी श्रद्धांजलि अर्पित करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्कूल के विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में उपस्थित रहकर पूर्व प्रधानमंत्री की तस्वीर को श्रद्धासुमन अर्पण करने के साथ ही उनकी तस्वीर के सामने कैंडल जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और देश के विकास में उनके योगदान को याद किया। इस अवसर पर स्कूल की प्रिन्सिपाल डायरेक्टर जयश्री चोरारिया समेत स्कूल का पूरा स्टाफ मौजूद था।