छात्रा की आत्महत्या का मामला : एबीवीपी ने स्कूल के बाहर किया विरोध प्रदर्शन

सूरत. गोडादरा के आदर्श पब्लिक स्कूल की आठवीं की छात्रा की आत्महत्या का मामला अब तूल पकड़ते जा रहा है। विभिन्न राजकीय और विद्यार्थी संगठन लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे है। शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने स्कूल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

एबीवीपी के नेता और कार्यकर्ता सुबह आदर्श पब्लिक स्कूल पर पहुंचे और जमकर नारे लगाकर विरोध जताया। विरोध प्रदर्शन के दौरान किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं हो इसलिए स्कूल पर पुलिस बंदोबस्त तैनात कर दिया गया था। इस दौरान एबीवीपी ने विरोध प्रदर्शन करते हुए फीस को लेकर मनमानी करने वाले स्कूलों पर नियंत्रण लगाने की मांग की। साथ ही छात्रा की आत्महत्या के लिए जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई करने की भी मांग की।

ABVPAdarsh ​​Public SchoolGodadarasurat