नयी दिल्ली, 25 जुलाई ! उदयपुर फाइल्स की रिलीज़ पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाने से इंकार कर दिया !
जमीयत उलेमा ए हिन्द के अरशद मदनी और अन्य ने केंद्र सरकार के उस फैसले को सुप्रीमकोर्ट में चुनौती दी थी जिसमे 6 अतिरक्त कट लगाने के सुझाव के बाद फिल्म की रिलीज़ को मंज़ूरी दे दी गयी थी।
सुप्रीमकोर्ट ने इस मामले में दिल्ली हाई कोर्ट से 28 जुलाई को सुनवाई करके फैसला सुनाने को कहा है । जस्टिस जॉयमाल्या बागची और जस्टिस सूर्यकांत की पीठ के इस निर्णय का पालन अब दिल्ली हाई कोर्ट करेगा । शीर्ष अदालत ने यह स्पष्ट किया कि उसने इस मामले के गुण दोष के बारे में कुछ भी नहीं कहा है । जमीयत उलेमा ए हिन्द की ओर से कपिल सिब्बल ने पैरवी करते हुए इस फिल्म को रिलीज़ करने का विरोध किया। फिल्म निर्माताओं की ओर से वरिष्ठ वकील गौरव भाटिया ने कहा कि केंद्र के रिविज़न आदेश के बाद फिल्म को रिलीज़ करने से और नहीं रोका जा सकता। अदालतों ने लगातार फिल्मों को रिलीज़ करने से रोकने के खिलाफ रुख अपनाया है। दी कश्मीर फाइल्स इसका उदाहरण है। अदालत में यह भी तर्क दिया गया कि देश का तानाबाना इतना कमज़ोर नहीं है कि एक फिल्म से ख़राब हो जाये। शीर्ष अदालत ने यह स्पष्ट किया कि उन्होंने इस फिल्म के प्रसारण पर कोई भी रोक नहीं लगायी है। इसके बाद उदयपुर फाइल्स के निर्देशक भरत श्रीनेत न घोषणा की कि फिल्म 8 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड पर आधारित इस फिल्म पर पहले शुक्रवार तक रोक लगायी गयी थी , जिसे सुप्रीमकोर्ट ने बढ़ाने से इंकार कर दिया। गुरुवार को उच्चतम न्यायलय ने फिल्म की रिलीज़ का विरोध करने वाले पक्षों से केंद्र के उस आदेश को चुनौती देने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट जाने के लिए पूछा था जिसमें 6 संशोधनों के साथ फिल्म रिलीज़ को मंज़ूरी दे दी गयी थी। सुप्रीम कोर्ट ने सभी पक्षकारों से कहा था कि आप हाईकोर्ट का रुख क्यों नहीं करते हैं ?
ध्यान रहे कि उदयपुर के टेलर कन्हैयालाल की 28 जून 2022 को मोहम्मद रियाज़ अत्तारी और गौस मोहम्मद ने गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी थी। कन्हैयालाल की हत्या के इल्ज़ाम में NIA ने पाकिस्तान के करांची निवासी सलमान और अबू इब्राहिम को फरार बताते हुए मुख्य आरोपी गौस मोहम्मद और मोहम्मद रियाज़ अत्तारी सहित कुल ग्यारह आरोपियों के खिलाफ चालान पेश किया था। दोनों हत्यारों ने इस निर्मम हत्याकांड का वीडियो भी बनाया था जिसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया था।