सूरत स्वच्छता में नंबर 1 बना, अग्रसेन जयंती पर बेटियों ने दी खास प्रस्तुति
अग्रसेन जयंती पर अन्वी गोयल बनी विजेता, रंगोली के जरिए दिया स्वच्छ सूरत का संदेश
सूरत: अग्रवाल विकास ट्रस्ट द्वारा आयोजित अग्रसेन जयंती कार्यक्रम में एक विशेष प्रस्तुति के रूप में अन्वी गोयल, जो फाउंटेनहेड स्कूल की छात्रा हैं, विजेता बनी। उन्होंने बेहद सुंदर रंगोली बनाकर सूरत की स्वच्छता को लेकर एक प्रेरणादायक संदेश दिया। रंगोली के माध्यम से उन्होंने बताया कि सूरत आज साफ, स्वच्छ, सुंदर, सुरक्षित, समृद्ध और सशक्त है, और यह सब सूरत नगर निगम और सूरत की जनता के सामूहिक प्रयासों से ही संभव हो पाया है।
रंगोली में ‘सूरत हमारा साफ है, स्वच्छ सूरत नंबर 1’ का संदेश स्पष्ट रूप से उकेरा गया था, जिससे कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को सूरत की स्वच्छता की दिशा में किए गए प्रयासों की अहमियत समझ में आई। अन्वी ने अपने रंगोली के माध्यम से यह संदेश दिया कि स्वच्छता ही समृद्धि और सुरक्षा का आधार है, और सूरत का नंबर 1 बनना सभी सूरतवासियों के लिए गर्व की बात है।
कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों ने अन्वी की इस रंगोली और उनके संदेश की सराहना की और सूरत को और अधिक स्वच्छ और सुंदर बनाने का संकल्प लिया।