सूरत जिला भाजपा ने बारडोली में मनाया वीर बाल दिवस
बारडोली में सूरत जिला भारतीय जनता पार्टी द्वारा वीर बाल दिवस का आयोजन किया गया
बारडोली. बारडोली में सूरत जिला भारतीय जनता पार्टी द्वारा वीर बाल दिवस का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम गुरु गोबिंद सिंहजी के पुत्रों, साहिबजादा बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की शहादत की स्मृति में आयोजित किया गया। इस अवसर पर एक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया।
जिला अध्यक्ष भरतभाई राठौड़ ने प्रासंगिक संबोधन किया। वक्ता राजेशभाई देसाई ने उपस्थित कार्यकर्ताओं और निर्वाचित प्रतिनिधियों का मार्गदर्शन किया। उन्होंने संगठन के कार्यकर्ताओं को निष्ठा और ईमानदारी से जिम्मेदारी निभाने और पार्टी को आगे ले जाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने वीर बाल दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह दिन देश में समाज के उत्थान, धर्मनिरपेक्षता और आध्यात्मिकता के लिए प्रेरणा का स्रोत बने, इस उद्देश्य से मनाया जाता है। उन्होंने सिख धर्म के गुरुओं द्वारा राष्ट्र की रक्षा के लिए किए गए बलिदानों को याद किया और मुगल साम्राज्य के समय में उनकी वीरता और मजबूत मनोबल की बात की। गुरुओं ने देश और धर्म की रक्षा के लिए पीढ़ियाँ तैयार कीं और लोगों को संस्कार, अनुशासन और पूर्वजों के गुणों से जीवन गढ़ने के पाठ पढ़ाए। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री किशनभाई पटेल ने किया और आभार विधि कार्यक्रम के प्रभारी राकेशभाई गांधी ने की।