वडोदरा के बाढ़ग्रस्त की मदद में जुटे सूरत दमकल विभाग के कर्मी

सूरत। विश्वामित्री नदी में आई बाढ़ से वडोदरा शहर बुरी तरह प्रभावित है। ऐसे में सूरत दमकल विभाग की एक टीम बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए वडोदरा पहुंची है। बुधवार रात से ही टीम लोगों की मदद करने में जुट गई है। बुधवार मध्यरात्रि को सूरत दमकल विभाग की टीम ने यहां के अकोटा क्षेत्र की साम्राज्य सोसायटी में फंसे पांच लोगों का रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित जगह पहुंचाया।

फायर ऑफिसर ईश्वर पटेल ने बताया कि अकोटा की साम्राज्य सोसायटी में विश्वामित्री नदी का पानी घुस गया है। बाढ़ के कारण यहां के एक मकान में दो महिलाएं, एक पुरुष और दो बच्चों समेत पांच जनों का परिवार चार दिन से घर में फंसा हुआ था। इसकी जानकारी मिलते ही सूरत दमकल विभाग की टीम ने मध्यरात्रि को 3 बजे रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर पांचों लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। इसके अलावा वडोदरा मनपा की डिप्टी आयुक्त के निर्देश पर अकोटा अतिथि गृह से फूड पैकेट्स लेकर मांजलपुर, प्रमुखस्वामी कुटीर, विश्वामित्री टाउनशिप,निर्माण विहार फ्लैट्स आदि जगह पहुंच कर 450 से अधिक फूड पैकेट्स और पानी की बोतलों का वितरण किया।

flood victimsManjalpurNirman Vihar FlatsPramukhswami KutirSurat Fire DepartmentVadodaraVishwamitriVishwamitri Township