वोटिंग अवेयरनेस में सूरत ने रचा इतिहास
सूरत प्री स्कूल एसोसिएशन की 66 स्कूलों ने अपने 8200 बच्चों के सहयोग से ड्राइंग द्वारा वोटिंग अवेयरनेस कर इतिहास रच दिया साथ ही बच्चों ने अपनी ड्राइंग पेरेंट्स को भेंट कर फ़ोटो क्लिक किया गुजरात बुक ऑफ रिकार्ड्स ने इस वर्ल्ड रिकॉर्ड्स को दर्ज कर दिया है
सूरत प्री स्कूल एसोसिएशन ने बनाया विश्व रिकार्ड्स
सूरत: भारतीय लोकतंत्र की पूरे विश्व मे चर्चा है विश्व का सबसे बड़ा डेमोक्रेसी में चुनाव को उत्सव की तरह सेलिब्रेट किया जाता है|
इसी कड़ी में सूरत प्री स्कूल एसोसिएशन की 66 स्कूलों ने अपने 8200 बच्चों के सहयोग से ड्राइंग द्वारा वोटिंग अवेयरनेस कर इतिहास रच दिया साथ ही बच्चों ने अपनी ड्राइंग पेरेंट्स को भेंट कर फ़ोटो क्लिक किया गुजरात बुक ऑफ रिकार्ड्स ने इस वर्ल्ड रिकॉर्ड्स को दर्ज कर दिया है|
रिकार्ड्स सूरत कलेक्टर एवं जिला चुनाव अधिकारी श्री डॉ सौरभ पारधी की उपस्थिति में दिया गया|
साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी श्री भगीरथ परमार ने वोटिंग अवेयरनेस को सराहा सूरत पुलिस कमिश्नर श्री अनुपम सिंह गहलोत,जॉइंट कमिश्नर श्री वाबंग जमीर एवं के इन डामोर ने सूरत प्री स्कूल एसोसिएशन को आगे भी इस तरह के प्रयासों को जारी रखने की प्रेरणा दी|
SUPSA अध्यक्षा निधिसिंह एवं पधाधिकारी कामना खंडेलवाल,विर्ती शाह,भैरवी परीख,स्वास्ति जोशी, हेमाली त्रिवेदी,भक्ति कन्थिरिया,आकांशा पाटिल,नयना सोनवणे ने बताया कि युवा पेरेंट्स काफी बार वोटिंग दिवस को पिकनिक का दिवस समझ लेते है इसलिए ये अवेयरनेस जरूरी है कि वोट का कितना महत्व है|
सचिव राजेश माहेश्वरी एवं पदाधिकारी गोपाल खत्री,जेनीश जैन ने बताया कि पिछले लोकसभा से इस लोकसभा के पहले चरण में 5% वोटिंग कम हुई है जो लोकतंत्र के लिए सकारात्मक नही है|
सूरत सांसद निर्विरोध चुनने के कारण काफी मतदाताओं को गलतफहमी हुई कि चुनाव नही होगा जबकि सूरत जिले में 3 लोकसभा के वोटर है जिसमे 2 चरण में चुनाव 7 मई को है|
ये अवेयरनेस सूरत प्री स्कूल एसोसिएशन भले ही सूरत में करवा रहा है लेकिन पूरे देश को अच्छा संदेश जाएगा जैसे स्वच्छता में सूरत ने पूरे देश को मैसेज दिया वैसे ही मिनी इंडिया सूरत सोशल मीडिया द्वारा वोटिंग अवेयरनेस होगा
जागरूक नागरिक होने के नाते हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम राष्ट्र निर्माण में अवेरनेस द्वारा योगदान करें|
प्री स्कूल पूरे देश मे नेशनल एजुकेशन पालिसी के वर्षों पहले से ही राष्ट्र निर्माण एवं बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती आ रही है|
विनीता गोलेच्छा,मेघा नंदवानी,कृष्णा ठक्कर,कविता शाह हिरेन गाँधी सहित काफी प्री स्कूल संचालक का विशेष सहयोग रहा|