सूरत. केन्द्र सरकार के आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा भारत में शहरी शासन र व्यवस्थापन के नए युग की शुरुआत की है। इसके तहत मंत्रालय की ओर से अलग-अलग लेवल के वर्किंग ग्रुप का गठन किया गया है। जिसमें से दो वर्किंग ग्रुप में विशेषज्ञ के तौर पर सूरत महानगरपालिका की आयुक्त शालिनी अग्रवाल को शामिल किया गया है। जिसमें रिफॉर्म्स एट एडमिनिस्ट्रेटिव लेवल और ट्रांजिशन सिस्टम फॉर रूरल अर्बन कॉन्टीन्यूम शामिल हैं। प्राशनिक स्तर पर संशोधन में मॉडल म्युनिसिपल एक्ट, मॉडल भर्ती नियम और राज्यों को प्रेरित करने वाली योजनाओं पर सूरत मनपा आयुक्त विशेषज्ञ के तौर पर अपनी राय और सुझाव रखेगी। वहीं, ट्रांजिशन सिस्टम फॉर रूरल अर्बन कॉन्टीन्यूम में मॉडल फ्रेमवर्क दस्तावेज और राज्यों को प्रेरित करनेवाली योजनाएं पर भी अपनी राय और सुझाव रखेगी। सभी वर्किंग ग्रुप में विभिन्न विभागों से सात-सात विशेषज्ञों को नियुक्त किया गया है।