Surat Textile Market News: अब फोस्टा चुनाव मैदान में 84 उम्मीदवार
6 जनों ने जमा ही नहीं कराए नामांकन पत्र, 7 की उम्मीदवारी रद्द, 3 ने वापस लिए नाम
सूरत. एशिया की सबसे बड़ी सूरत कपड़ा मंडी के संगठन फेडरेशन ऑफ सूरत टैक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन (फोस्टा) की चुनाव प्रक्रिया में शुक्रवार को नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया पूर्ण हो गई। इस दौरान 16 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र अलग-अलग वजह से खारिज हुए हैं। फोस्टा चुनाव के लिए गत बुधवार तक कुल 100 नामांकन पत्र लिए गए थे। शुक्रवार शाम नामांकन पत्रों की जांच पूरी होने के बाद अब चुनाव 84 उम्मीदवार मैदान में रहे हैं।
फोस्टा चुनाव समिति ने बताया कि नामांकन पत्र भरकर जमा कराने की अंतिम तिथि बितने के बाद गुरुवार व शुक्रवार को जमा हुए सभी नामांकन पत्रों की जांच की गई। इनमें से 10 नामांकन पत्र अलग-अलग कारणों से रद्द किए गए हैं, जबकि 6 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र जमा ही नहीं कराए थे। सात नामांकन पत्र आवश्यक दस्तावेज व सूचना के अभाव में रद्द किए गए। इसके अलावा 3 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र वापस ले लिए थे। समिति ने बताया की नामांकन पत्रों की जांच के बाद बचे 84 उम्मीदवारों की सूची शनिवार को फोस्टा कार्यालय में चस्पा कर दी जाएगी। नाम वापसी की अंतिम तारीख 19 जून है और इसके बाद 20 जून को फोस्टा चुनाव में भाग ले रहे पैनल व प्रत्याशियों की स्थिति पूरी तरह से साफ हो जाएगी।