सूरत की एलायंस कंपनी के चेयरमैन सुभाष डावर को “एक्सीलेंस ऑफ बिजनेस लीडरशिप” का पुरस्कार

नई दिल्ली में हुए आर्थिक टाइम्स के ईटी बिजनेस कॉन्क्लेव और अवॉर्ड्स में सूरत की एम्ब्रॉयडरी मशीन कंपनी के सुभाष डावर को “एक्सीलेंस ऑफ बिजनेस लीडरशिप” का अवॉर्ड दिया गया। यह अवॉर्ड अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल केटी परनायक के हाथों दिया गया। एलायंस कंपनी पिछले 20 सालों से निरंतर नई एम्ब्रॉयडरी मशीन के साथ आगे बढ़ रही है। एलायंस की मशीनें दुनिया की सबसे बेहतरीन मशीनों में मानी जाती हैं। सूरत के कढ़ाई उद्योग को बढ़ावा देने में एलायंस कंपनी का बहुत बड़ा योगदान है। मशीन की बिक्री के मामले में एलायंस की मशीन बाजार में सबसे बड़ी हिस्सेदारी रखती है।

एलायंस कंपनी के प्रबंध निदेशक और सुभाष डावर के बेटे चिराग डावर ने ईटी नाउ से कहा कि एलायंस कंपनी हमेशा नई तकनीकी के साथ आगे बढ़ती है। कंपनी की राफेल नामक मशीन ने सूरत को एक नई दिशा दी है, और ऐसी तकनीक किसी अन्य कंपनी की मशीन में नहीं पाई जाती।