आइसक्रीम पार्लरों पर मनपा और एसओजी द्वारा औचक जांच

सूरत। सूरत महानगर पालिका और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की ओर से शहर में आइसक्रीम पार्लरों पर औचक जांच की गई। शहर में युवाओं के बीच लोकप्रिय उमरा पार्ले पॉइंट और पाल इलाके में नेचुरल आइसक्रीम, सिद्धि आइसक्रीम और बास्किन रॉबिन आइसक्रीम पर चेकिंग की गई, ताकि लोगों की सेहत से समझौता न हो।

मनपा और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की ओर से शहर में आइसक्रीम पार्लरों पर चेकिंग की गई। इस बात की जांच की गई कि आइसक्रीम निर्धारित गुणवत्ता के अनुसार बेची जा रही है या नहीं। आइसक्रीम पार्लर से भी सैंपल लेकर लैब में भेज दिया गया है। आने वाले दिनों में रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई तय की जाएगी। सूरत महानगर पालिका और एसओजी के अधिकारियों द्वारा अलग-अलग टीमें बनाकर चेकिंग की गई।