सूरत के सैयदपुरा में लगातार दूसरे दिन ड्रोन कैमरे से निगरानी

सूरत। गणेश उत्सव के दौरान शहर के सैयदपुरा क्षेत्र में समुदाय विशेष के बच्चों द्वारा गणेश पंडाल में पथराव की घटना के बाद हुई हिंसा को लेकर अब पुलिस सतर्क हो गई है। लगातार दूसरे दिन यहां पर ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जा रही है। वहीं, बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है।

रविवार रात सैयदपुरा की मेघवाद कॉलोनी में ऑटो में आए समुदाय विशेष के बच्चे गणपति पंडाल में पत्थर फेंकर भाग गए थे। उनकी इस करतूत के बाद दोनों समुदाय के गुट आमने सामने आ गए थे और जमकर पथराव और आगजनी हुई थी। लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले दाग कर पुलिस ने जैसे तैसे हालात पर काबू पाया था। इसके बाद से पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है और फुट पेट्रोलिंग के साथ ही ड्रोन कैमरे से पूरे इलाके पर नजर रखी जा रही है। मंगलवार को पुलिस की ओर से सर्वेलंस किया जा रहा है और बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

Foot PatrollingGanesh PandalMeghvad ColonySayedpurasurat